फेरीवाले से बाइक सवारों ने छीनी नगदी
Hamirpur News - राठ, संवाददाता। महजौली गांव में कपड़े की फेरी लगाकर पेड़ की छांव के

राठ, संवाददाता।
महजौली गांव में कपड़े की फेरी लगाकर पेड़ की छांव के नीचे बैठे व्यक्ति से बाइक सवार चार बदमाश 35 सौ रुपए लूटकर भाग गए। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राठ कस्बे के पठानपुरा गायत्री नगर मोहल्ला निवासी सलीम खान ने बताया कि गत 16 जून दोपहर को मझगवां थानाक्षेत्र के महजौली गांव में कपड़े बेचने की फेरी लगाकर गांव के बाहर पेड़ की छांव के नीचे लेटा हुआ था। तभी बाइक सवार चार युवक आए और जोर जबरदस्ती कर जान से मारने की धमकी देते हुए जेब से 35 सौ रुपए छीन लिए। विरोध करने पर युवकों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।