नाला की खुदाई के बाद कार्यदायी संस्था गायब
Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के वार्ड संख्या 16 देवगांव मार्ग किनारे नाला निर्माण...

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता।
कस्बे के वार्ड संख्या 16 देवगांव मार्ग किनारे नाला निर्माण के लिए नाला खोदकर कार्यदायी संस्था नदारत है। इससे लोगों को आवागमन में तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बस्ती का गंदा पानी नाले में एकत्र होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। यहां के लोगों ने मामले की शिकायत अधिशाषी अधिकारी से की है।
नगर पंचायत ने कस्बे के वार्ड संख्या 16 में देवगांव मार्ग में जल निकासी के लिए नाला निर्माण की स्वीकृत प्रदान की है। ठेकेदार ने नाला निर्माण के लिए एक साइड से खुदाई करा दी है और गायब हो गया है। इससे लोगों की मुसीबतें कम होने की बजाय बढ़ गई है। यहां के निवासी रामप्रकाश अवस्थी, रामप्रताप, हरिओम चक्रवर्ती, संतोष कुमार, रामबाबू विश्वकर्मा, हेतराम प्रजापति, दिनेश गुप्ता, धर्मेंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र गुप्ता आदि ने अधिशाषी अधिकारी को शिकायत सौंपकर समस्या से अवगत कराकर नाला निर्माण की मांग की है। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी कुलकमल सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। अवर अभियंता एवं ठेकेदार को निर्माण कार्य शुरू कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।