Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Half encounter three miscreants who kidnapped Jio Fiber manager Hathras two got shot

जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, दो को लगी गोली

  • हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी-किंदौली नहर कट के पास रविवार सुबह जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एनकाउंटर में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 5 Jan 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on

हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी-किंदौली नहर कट के पास रविवार सुबह जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एनकाउंटर में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घेराबंदी कर पुलिस ने तीसरे बदमाश को भी दबोच लिया। गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार की सुबह अपराध नियंत्रण और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी। सुबह करीब 7:00 बजे थाना हाथरस गेट के रुहेरी किंदौली नहर कट के पास तहसील सदर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने के लिए इशारा किया तो उन्होंने बाइक की स्पीड को और बढ़ा दिया। साथ ही पुलिस टीम पर अचानक से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:SSP विपिन ताडा का ऐक्शन, चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

गोली लगने से घायल आरोपियों ने पूछता में अपने नाम प्रशांत पुत्र महेश निवासी सहार थाना छतारी जनपद बुलंदशहर और अंशुल उर्फ गोलू पुत्र नेम सिंह निवासी हतीसा थाना हाथरस गेट बताया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनके पास से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और 4 जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। आरोपी प्रशांत के विरुद्ध पूर्व से चार मुकदमा दर्ज हैं। इनके अलावा कॉम्बिंग के दौरान इनके साथी वीरेंद्र उर्फ प्रिंस पुत्र सतीश निवासी दिनेशपुर, जनपद रुद्रपुर, उत्तराखंड को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

एसपी हाथरस चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया, जियो कंपनी के मैनेजर के अपहरण की घटना में शामिल तीनों अभियुक्त कहीं जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इनका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें