Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Haj Comittee of India Preparing for Haj in Makka as per States will give 2100 Riyal

मक्का में इस बार राज्यों के अनुसार होगा इंतजाम, हज कमेटी देगी 2100 रियाल

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने बताया है कि हज यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मक्का में इस बार राज्यवार व्यवस्था होगी। हज यात्रियों के साथ यूपी से जाने वाले खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) अब स्टेट हज इंस्पेक्टर कहे जाएंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 24 Aug 2024 08:38 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने बताया है कि हज यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मक्का में इस बार राज्यवार व्यवस्था होगी। हज यात्रियों के साथ यूपी से जाने वाले खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) अब स्टेट हज इंस्पेक्टर कहे जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आगामी हज यात्रा 2025 की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। कानपुर रोड पर सरोजनीनगर स्थित कार्यालय में राज्य हज समिति की बैठक में उड़ान स्थल पर की जाने वाली प्रबंधकीय व्यवस्थाओं के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

तय किया गया कि हज से पहले सभी यात्रियों को यात्रा के संबंध में विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। हज कमेटी आफ इंडिया ने इस बार मक्का में राज्यवार व्यवस्था करने का फैसला किया है। इससे हज यात्रियों को काफी सुविधा होगी। हज कमेटी की तरफ से इस बार 1100 रियाल की जगह 2100 रियाल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य हज समिति के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जगह वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में वह मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे। हज समिति को मिलने वाले सालाना एक करोड़ के अनुदान की राशि को भी पांच करोड़ करने का अनुरोध किया गया है। यह मांग जल्द पूरी होनेकीउम्मीदहै।

ये भी पढ़ें:‘चाइल्ड पॉर्न’ के नोटिस ने उड़ाई हजारों की नींद, साइबर दोस्‍त ने जारी किया अलर्ट

हज की पवित्र यात्रा पर जाने के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 9 सितम्बर हैं। आवेदन के साथ पासपोर्ट की दो कॉपियां, बैंक पासबुक या कैन्सल चैक की कॉपी, ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड और ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट लगानी होगी। हज के सफर के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ सुविधा ऐप पर भी आवेदन फार्म भर सकते हैं। केन्द्रीय हज कमेटी के निर्देशों के अनुसार, हर राज्य की हज कमेटियां और हज से जुड़ी संस्थाएं हज जाने वाले आजमीन के फॉर्म भरवाने से लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने का काम करती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें