Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Had illicit relations with a girl, forced her to abort, victim told to police

तुम्हीं से शादी करेंगे कहकर युवती से बनाया अवैध संबंध, कराया गर्भपात, पुलिस से पीड़िता ने बताई आपबीती

  • उत्तर प्रदेश के सुलानपुर में शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने आरोप लगाया कि तुम्हीं से शादी करेंगे कहकर युवक ने अवैध संबंध बनाया। गर्भपात कराया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on

सुलतानपुर के बल्दीराय थाना अंतर्गत एक गांव की युवती के साथ उसके ही गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर दो वर्षोंतक उसका शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि युवक ने कहा था कि हम शादी करेंगे तो तुम्ही से करेंगे। युवती के गर्भवती होने पर दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया। अब जब आरोपी युवक ने शादी से इंकार किया तो पुलिस थाने पर पहुंची, और लिखित शिकायत की है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने फोन कॉल के जरिए उससे दोस्ती किया। फिर वो घर आने जाने लगा। उसने पहले उसे विश्वास में लिया। कहा हम शादी करेंगे तो तुम्ही से करेंगे। अगर तुम्हारे घर वाले रिश्ते से राजी नहीं होगे तो उन्हें फंसवा देंगे। ऐसा झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ दो वर्षों में कई बार अवैध संबंध बनाया। आरोप तो ये भी है कि कुछ माह पूर्व युवती के गर्भ ठहर गया तो आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात कराया।

ये भी पढ़ें:कूड़ा डालने गई दलित किशोरी का दिनदहाड़े अपहरण, चलती स्कार्पियो में किया रेप

इसके बाद उसने शादी से इंकार करते हुए युवती से दूरी बना लिया। जिसके बाद पीड़िता मां के साथ गुरुवार को बल्दीराय थाने पहुंची और आप बीती बताते हुए लिखित तहरीर दी। उसने बताया कि थानाध्यक्ष ने आश्वास्त किया है कि लड़के के घर वालों को बुलाकर उन्हें शादी के लिए कहा जाएगा। यदि वे मानते नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें