Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dalit girl who went to dump garbage was kidnapped broad daylight raped moving Scorpio obscene photos were also taken

कूड़ा डालने गई दलित किशोरी का दिनदहाड़े अपहरण, चलती स्कार्पियो में किया रेप, अश्लील फोटो भी खींची

  • मुरादाबाद जिले में कूड़ा डालने गई दलित किशोरी को अगवा कर एक युवक ने चलती स्कार्पियो में दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो भी खींच ली।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, ठाकुरद्वारा/मुरादाबादThu, 16 Jan 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मुरादाबाद जिले में कूड़ा डालने गई दलित किशोरी को अगवा कर एक युवक ने चलती स्कार्पियो में दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो भी खींच ली। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई सनसनीखेज घटना में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

ठाकुरद्वारा थाना के शरीफनगर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी बीते मंगलवार को सुबह करीब दस बजे घर से कूड़ा डालने के लिए निकली थी। पिता की तहरीर के मुताबिक उसी दौरान गांव पानूवाला निवासी राशिद स्कार्पियो लेकर वहां पहुंच गया। उसने किशोरी को गाड़ी के अंदर खींच लिया। इसके बाद आरोपी स्कार्पियो लेकर वहां से चल दिया। स्कार्पियो में कुछ और लोग भी सवार थे। आरोप है कि चलती गाड़ी में राशिद ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़िता की अश्लील फोटो भी खींच ली।

करीब दो घंटे तक आरोपी ने पीड़िता को स्कार्पियो में बंधक बनाकर रखा। बाद में गांव रामवाला के श्मशान के पास गाड़ी से धक्का देकर पीड़िता को बाहर फेंककर भाग गया। पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी बेटी ने स्कार्पियो में आरोपी का विजिटिंग कार्ड देख लिया था, जिसमें राशिद पुत्र आबिद हुसैन लिखा था। बाद में वहां से पीड़िता किसी तरह बदहवास हालत में घर पहुंची, उस समय घर पर कोई नहीं था।

ये भी पढ़ें:GST टीम के सामने महिला ने फाड़े कपड़े, भागकर थाने पहुंचे असिस्टेंट कमिश्नर

मां खेत से जब गन्ना छील कर घर लौटी तो पीड़िता ने उसे आपबीती सुनाई। उस समय पीड़िता का पिता रामनगर गया था। वहां से लौटने के बाद पीड़िता को लेकर थाने पर पहुंचा और तहरीर दी। एसएचओ ठाकुरद्वारा विवेक शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी राशिद के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपी पर एससीएसटी और पाक्सो एक्ट भी लगाई गई है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया, ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बेटी को अगवा कर कार में दुष्कर्म करने की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएग।

अगला लेखऐप पर पढ़ें