Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom s married girlfriend reached the pavilion itself created a ruckus youth arrested after high voltage drama

मंडप में ही पहुंच गई दूल्हे की शादीशुदा प्रेमिका, जमकर हंगामा, युवती का घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा

हाथरस में युवक की शादीशुदा प्रेमिका ने बारात निकलने से पहले ही मंडप में पहुंचक जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ने पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाने पर वहां भी हंगामा हुआ।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, हाथरस, संवाददाताWed, 19 Feb 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
मंडप में ही पहुंच गई दूल्हे की शादीशुदा प्रेमिका, जमकर हंगामा, युवती का घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा

यूपी के हाथरस में बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहे युवक के मंडप में ही उसकी शादीशुदा प्रेमिका पहुंच गई। इसके बाद जमकर हाई वोल्टेड ड्रामा हुआ। युवती ने जमकर बवाल काटा तो पुलिस भी पहुंच गई। युवक का शांति भंग में चालान कर मेडिकल के लिए पहुंची तो अस्पताल में भी युवती पहुंच गई। यहां युवक का हाथ पकड़ लिया। किसी प्रकार युवक यहां से छूटा और कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने बारात की बात सुनकर जमानत दे दी।

चंदपा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती अपने पति से विवाद होने के बाद अपनी ननिहाल में रहती है। युवती का गांव के ही युवक से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। करीब नौ महीने तक जेल में रहने के बाद युवक जेल से बाहर आया। अब परिजनों ने युवक की शादी आगरा में खेरिया मोड़ पर तय कर दी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंची युवती की लॉज के बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली

मंगलवार को युवक का मंडप का कार्यक्रम चल रहा था। उसकी भनक लगते ही प्रेमिका अपनी मां को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। जहां दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि प्रेमिका के साथ प्रेमी ने मारपीट कर दी। प्रेमिका ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया।

पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई। जहां पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। बुधवार दोपहर को पुलिस आरोपी युवक को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इसकी जानकारी होते ही प्रेमिका अपनी मां को लेकर वहां भी पहुंच गई। अस्पताल में काफी देर तक हंगामा होता रहा। युवती ने अपने प्रेमी का हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने बमुश्किल युवक को छुड़ाया और उसे कोर्ट में पेश किया जहां से युवक को जमानत मिल गई।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ का कब अंतिम स्नान? डीएम ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, इस दिन समापन

पांच लाख को लेकर होता रहा विवाद :

जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पकड़ लिया। मां का आरोप था कि युवक ने उसकी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया। जब समझौता हुआ था तब पांच लाख रुपये देने का वादा युवक के परिजनों ने किया था। पांच लाख तो दिए नहीं बल्कि उसकी बेटी के खाते से बीस हजार रुपये और निकलवा लिए। वहीं, युवक का आरोप है कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल करा दी। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जब समझौता हुआ तब वो पांच लाख रुपये दे चुका है। बेवजह उसे व उसके परिजनों को परेशान किया जा रहा है।

हाथों में मेहंदी व हल्दी देख जुट गई भीड़ :

शांतिभंग में चालान होने के बाद पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। मेडिकल कराने के बाद पुलिस जैसे ही उसे कोर्ट में पेश करने के लिए जा रही थी, तभी उसकी प्रेमिका ने पकड़ लिया। जब लोगों ने आरोपी के हाथों में मेहंदी व हल्दी लगी देखी तो वे मामला जानने के लिए रुक गए। जब मालूम हुआ कि आज बारात लेकर युवक जायेगा तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। वहां से युवक को पुलिस ले गई, तब जाकर भीड़ कम हुई।

जमानत मिलने के बाद रवाना हुई बारात :

शांतिभंग में चालान होने के बाद पुलिस आरोपी को एसडीएम कोर्ट लेकर पहुंची। जहां परिवार के सदस्यों ने शादी होने की बात कही। एसडीएम कोर्ट से युवक को जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद परिजन युवक को लेकर गांव पहुंचे। आनन-फानन में शादी की तैयारियां एक बार फिर से शुरू हो गईं। ग्रामीणों के अलावा परिवार व रिश्तेदार तैयारी करने के बाद गाजे-बाजे के साथ बारात को लेकर आगरा पहुंच गए। जहां देर शाम को शादी में शामिल होने के लिए दूल्हा और बाराती पहुंच गए।

इस बारे में कोतवाली चंदपा के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के अनुसार महिला की तरफ से मारपीट व अन्य आरोपों लगाकर तहरीर दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शांतिभंग में युवक का चालान किया गया था। जिसे बाद में जमानत मिल गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें