Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWoman kidnapped and raped in Harpur budhat of Gorakhpur

शर्मनाक: हरपुर-बुदहट से युवती को अगवा कर गैंगरेप

Gorakhpur News - गोरखपुर के हरपुर-बुदहट क्षेत्र की एक युवती ने दो युवकों पर अपहरण और गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 23 July 2018 09:21 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के हरपुर-बुदहट क्षेत्र की एक युवती ने दो युवकों पर अपहरण और गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने कहा है कि 17 जुलाई को वह अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रही थी। रास्ते में मिले दो युवकों ने उसे रोककर जबरियां अपनी गाड़ी में बैठा लिया और साथ ले जाकर गैंगरेप किया। विरोध करने पर युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और एक मकान के कमरे में बंद कर दिया।

शनिवार को वह किसी तरह से वहां से भागकर संतकबीर नगर में अपने एक जानने वाले के पास पहुंची। जानकारी पाकर उसके परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे साथ लेकर घर गए। पीड़िता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें