Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरVillagers Protest Against Ignored Concerns in Gorakhpur Ring Road Construction

सर्विस लेन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका काम, श्रमिकों को लौटाया

फोटो सहित जगदीशपुर जंगल कौड़िया रिंग रोड : मठिया गांव के पास सर्विस लेन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 9 Sep 2024 09:11 PM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन रिंग रोड के निर्माण में ग्रामीणों ने उनकी सुविधा की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव और खेतों के बीच से बन रही सड़क से पूरा इलाका दो हिस्सों में बंट गया है। पिपराइच के मठिया गांव के पास ग्रामीणों की करीब एक हजार बीघा खेती पर संकट खड़ा हो गया है। सोमवार को गांव के पास सर्विस लेन बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। एनएचएआई के श्रमिकों को लौटा दिया। इस दौरान निर्माण कार्य करा रही फर्म के लाइजनिंग अधिकारी अनूप को लोगों ने चेताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा।

जंगल कौड़ियां से लेकर जगदीशपुर तक 26 किमी फोरलेन रिंग रोड का निर्माण कार्य बीते साल शुरू कराया गया है। रोड के लिए जगह जगह मिट्टी भराई, अंडरपास, नालों का निर्माण सहित अन्य कराए जा रहे हैं। बारिश थमने की वजह से काम में तेजी आ गई है। इस सड़क पर जगदीशपुर से जंगल कौड़िया की ओर बढ़ने पर बीच में मठिया गांव है। इस गांव के बगल से सड़क गुजर रही है। इससे ग्रामीणों की करीब एक हजार बीघा खेती पर संकट गहरा गया है। खेती के साथ साथ 25 से अधिक लोगों के मकान हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि हाईवे बनने के बाद वह लोग कंबाइन, ट्रैक्टर ट्राली, थ्रेसर मशीनों को लेकर खेतों में नहीं जा सकेंगे। इससे फसल की बुवाई, कटाई और मड़ाई का संकट रहेगा। इसलिए लोग गांव के पास अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों ने अंडरपास बनाए जाने पर भारी खर्च का हवाला देकर इसे टाल दिया। तब ग्रामीणों ने काम रोक दिया। चार दिन पूर्व फर्म की ओर से काम शुरू कराया। तब ग्रामीणों को जानकारी मिली कि अंडरपास की जगह सर्विस लेन बनाई जाएगी।

इस संबंध में लोगों ने एनएचएआई के अधिकारियों से बात की। लेकिन सोमवार को मालूम हुआ कि सर्विस लेन के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे ग्रामीण नाराज हो गए। लोगों ने प्रदर्शन करके काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब कि खेतों तक पहुंचने के लिए कोई उपाय नहीं किया जाएगा। तब काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान प्रधान चंद्रिका सिंह, पूर्व प्रधान रामकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मदन चौधरी, रामेश्वर, रघुवंश प्रसाद, रामललित निषाद, मुन्नालाल सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मौजूद रहीं।

कोट

इस संबंध में सड़क निर्माण करा रही फर्म के अनूप कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। जैसा निर्देश मिलेगा। उसके अनुसार काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें