Suspicious Death of Elderly Man Found Hanging from Tree in Sahjanwa बेटे से विवाद में सहजन के पेङ से लटक कर बुजुर्ग ने की खुदकुशी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSuspicious Death of Elderly Man Found Hanging from Tree in Sahjanwa

बेटे से विवाद में सहजन के पेङ से लटक कर बुजुर्ग ने की खुदकुशी

Gorakhpur News - सहजनवा थाना क्षेत्र के तिवरान गांव में 60 वर्षीय रामबृक्ष का शव संदिग्ध अवस्था में सहजन के पेड़ पर लटकता मिला। परिवार की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामबृक्ष की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 20 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
बेटे से विवाद में सहजन के पेङ से लटक कर बुजुर्ग ने की खुदकुशी

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के तिवरान गांव निवासी बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थिति में रविवार सुबह सहजन के पेङ पर फंदे से लटकता मिला।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तिवरान निवासी 60वर्षीय रामबृक्ष गांव में ही घर से कुछ दूरी पर टीनसेट में रहते थे। शनिवार रात में बेटों से कुछ कहासुनी हुई थी।खाना खाने के बाद टीनशेड में सोने चले गये। भोर में उनका शव टीनशेड से कुछ दूरी पर सहजन के पेङ पर रस्सी के फंदे से झुलता मिला। भोर में शव देखकर ग्रामीण परिजनों को सूचना दिए।परिजन पुलिस को सूचना दिए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामबृक्ष राकेश, सत्यकेश,हरिकेश,व महेश के पिता थे।चारों लङको की शादी हो चुकी है।एसओ महेश चौबे ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।