Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरStudents Urged to Set Smart Career Goals in Ayurveda Education

वर्तमान प्रतिस्पर्धी दौर में स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित करें विद्यार्थी

महायोगी गोरखनाथ विवि बीएएमएस के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारंभ समारोह का छठवां दिन गोरखपुर।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 12 Nov 2024 02:27 AM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बदलते और प्रतिस्पर्धी दौर में आवश्यक है कि विद्यार्थी स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित करें। करियर से जुड़ा लक्ष्य स्पष्ट, सटीक और यथार्थवादी होने के साथ मापन योग्य भी होना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिदिन का एक अध्ययन कार्यक्रम तैयार कर नियमित मूल्यांकन भी बहुत जरूरी है।

यह कहना है बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में काय-चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद का। वह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के पंद्रह दिवसीय दीक्षारंभ समारोह के छठवें दिन विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीएएमएस के विद्यार्थियों को सबसे पहले अपना उद्देश्य तय करना चाहिए। यह जानना आवश्यक है कि वे आयुर्वेद के किस क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं, जैसे कि रोग निदान या अनुसंधान। उन्होंने कहा कि छात्र आयुर्वेद और अपने विषय से जुड़े मोटिवेशनल वीडियो, किताबें, और सफल चिकित्सकों की जीवनी को पढ़ें। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है इसलिए योग, ध्यान और नियमित व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें। संचालन आचार्य साध्वीनन्दन पाण्डेय तथा आभार ज्ञापन डॉ. गोपी कृष्ण ने कहा किया। इस अवसर पर कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्रिंसिपल डॉ. गिरिधर वेदांतम, डॉ. शांतिभूषण, डॉ. मिनी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें