भारत भूमि में आध्यात्मिक पद्धति की उपज हर व्यक्ति हिन्दू : डॉ नचिकेता
आईआईटी कानपुर की प्रोफेसर डॉ. नचिकेता तिवारी ने गोरखपुर में एक व्याख्यान में कहा कि भारत की आध्यात्मिक पद्धति से उपजी हर व्यक्ति हिन्दू है। उन्होंने हिन्दू, हिन्दुइज्म और हिन्दुत्व के बीच का अंतर...
गोरखपुर, निज संवाददाता। आईआईटी कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की आचार्य डॉ. नचिकेता तिवारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो इस भारत भूमि में आध्यात्मिक पद्धति की उपज है वह हिन्दू है। जैन, बौद्ध, सिख इन सब धर्मों की उपज आध्यात्मिक पद्धति से हुई है। अतः विद्धानों ने इन्हें भी हिन्दू कहा है।
डॉ. नचिकेता शनिवार को महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़ में चल रहे महंत अवेद्यनाथ स्मृति सप्त दिवसीय व्याख्यानमाला के चौथे दिन ‘हिन्दू-हिन्दुइज्म-हिन्दुत्व : वास्तविकता एवं भ्रान्तियां विषय पर आयोजित व्याख्यान को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हिन्दू, हिन्दुइज्म व हिन्दुत्व अलग-अलग शब्द है और तीनों का अलग-अलग अभिप्राय है। भारत के सभी जनों के लिए हिन्दू शब्द का प्रयोग किया जाना चाहिए।
अध्यक्षता करते हुए डीडीयू के कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी ने कहा कि हिन्दू हम सभी भारतीयों का नाम है, जिसे अज्ञानतावश हम नहीं समझ पाते। हिन्दू एक वैज्ञानिक शब्द है और हिन्दुत्व एक वैज्ञानिक सोच होती है। संचालन डॉ. शैलेन्द्र ठाकुर ने तथा आभार ज्ञापन रमाकांत दूबे ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।