Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur University Students Protest Seat Cuts in LLB and BA LLB Programs

डीडीयू के विधि पाठ्यक्रम में सीट कटौती के विरोध में छात्रों का कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन

गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के छात्रों ने तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में सीट कटौती के खिलाफ कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांग की कि पिछली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Sep 2024 11:00 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में सीट कटौती के विरोध में छात्र कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वे पिछले वर्षों की तरह ही सीट यथावत रखे जाने की मांग कर रहे थे।

छात्रों ने बताया कि ईडब्ल्यूएस कोटा लागू होने के बाद पिछले वर्षों में एलएलबी में 374 सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा था। उसे घटाकर इस बार 330 कर दिया गया है। इसी तरह बीए एलएलबी में पिछले वर्षों में 150 सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा था। इस बार 132 सीटों पर ही प्रवेश लिया जा रहा है। सीटों की कटौती से बड़ी संख्या में छात्र विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित हो गए हैं। उन्होंने छात्र हित में सीटें बढ़ाए जाने की मांग की। सीटें न बढ़ाए जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

प्रदर्शन करने वालों में अनूप कुमार, विद्या सागर, ऋषि, शिवम शुक्ल, नीरज, नेहा पाण्डेय, मोनिका, निशा तिवारी, विवेक कुमार, पिंटू कुमार, अंशिका मिश्रा, शिवांशु यादव, सतीश चन्द्र सिंघम, विपुल रावत, प्रिया, सुधा, बलराम, तुलसी समेत करीब 50 छात्र -छात्राएं शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें