Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Roads Deteriorate After Three Days of Rain Urgent Repairs Needed

पहले से बिगड़ी सड़कों की सूरत, बारिश ने कर दिया और बदहाल, राह चलना हुआ दुश्वार

गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले में तीन दिनों तक हुई बारिश से सड़कें बदहाल हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Sep 2024 03:14 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले में तीन दिनों तक हुई बारिश से सड़कें बदहाल हो गई हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बड़ी संख्या में सड़कें राह चलने लायक नहीं रही। बारिश की वजह से सड़क की गिटि्टयां उभर आई हैं। जगह जगह गड्ढे नजर आने लगे हैं। राहगीरों का कहना है कि खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराया जाना आवश्यक है। पीडब्ल्यूडी की ओर से जहां अपनी सड़कों की दशा सुधारने की तैयारी की जा रही है। वहीं शहर में नगर निगम भी अपनी सड़कों की मरम्मत कराएगा। दशहरा तक सड़कों की पैचिंग कराया जाएगा।

बरसात के सीजन में सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को पहुंचता है। जलभराव की वजह से गिट्टियां उखड़ जाती हैं। तमाम सड़कें पहले से ही खराब थीं, जिनके मरम्मत की तैयारी चल रही है। लेकिन बीत तीन दिन के भीतर हुई मूसलधार बारिश से उन सड़कों की हालत ज्यादा खराब हो गई है। रविवार को शहर में अधिकांश जगहों पर सड़कें बेहद ही खराब दशा में मिलीं। नंदानगर अंडरपास से बगल से एक सड़क सिघड़ियां में जाकर देवरिया फोरलेन हाईवे से जुड़ी है। अंडरपास से आगे जाने पर ही इस सड़क की हालत बदतर मिली। जगह जगह गिटि्टयों के उखड़ने से सड़क जर्जर हो गई है। वहां से गुजर रहे राम कवल ने बताया कि दो तीन जो बारिश हुई है। उसका ज्यादा असर पड़ा है। इसी तरह से बेतियाहाता हनुमान मंदिर से मुंशी प्रेमचंद पार्क तक जाने वाली सड़क पर जगह जगह गड्ढे नजर आए। नार्मल के पास भी सड़क खराब है, लेकिन यहां काम चल रहा है। हार्बर्ट बंधा से घासी कटरा होते हुए इलाहीबाग की ओर जाने वाली सड़क भी खराब हालत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले तो सड़क कुछ ठीक थी। लेकिन हाल में जो बारिश हुई है। उससे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। ऐसी हालत शहर में कई मोहल्लों में सड़कों की हो गई है। हालांकि इनके मरम्मत की तैयारी में संबंधित विभाग जुटे हैं। उधर बेलघाट क्षेत्र में बहादुरपुर से कुरी बाजार तक करीब आठ किलोमीटर की सड़क जर्जर स्थिति में है। बारिश होने के बाद यह सड़क पहले से ज्यादा बदहाल हो गई है। शंकरपुर बाजार के पास रोजाना कोई न कोई वाहन फंस जाता है, जिसे निकालने के लिए जेसीबी या ट्रैक्टर की मदद लेनी पड़ती है। बेलघाट से शाहपुर रोड पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। बेलघाट से टिकुलियाडाड़ ब्रह्मदेवा और सिसवाबाबू तक की सड़क भी खराब हाल में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें