दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन गाड़ी आठ मई से चलेगी
Gorakhpur News - गोरखपुर रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 8 मई से 10 जुलाई तक करने की घोषणा की है। यह गाड़ी हर गुरुवार दिल्ली से और हर शुक्रवार...

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा हेतु 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन दिल्ली से आठ मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को तथा रक्सौल से 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को 10 फेरों के लिए किया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आज
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्ष सौम्या माथुर की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को महाप्रबंधक सभाकक्ष में चार बजे होगी। बैठक में गोरखपुर नगर स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, निगमों के पदाधिकारी शामिल होंगे। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।