कम खर्च में चमक रहीं घरों की दीवारें, रंगों की उम्र भी बढ़ी
कोर इश्यू (बाजार) बड़ी कंपनियों में प्रतियोगिता के चलते प्लास्टिक पेंट की कीमतों में गिरावट
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। इस बार मानसून की विदाई में अधिक वक्त के चलते घरों का रंग रोगन भले ही देरी से शुरू हुआ हो, लेकिन अब पेंट का कारोबार पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल कम खर्च में ही घरों की दरो-दीवार चमक रही हैं। इतना ही नहीं रंगों की उम्र भी बढ़ गई है। एक बार अच्छा पेंट प्रयोग करने पर कंपनियां दस साल की चमक का दावा कर रही हैं। अक्तूबर महीने में पेंट का कारोबार 40 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।
बीते साल की तुलना में इस बार बाहरी दीवारों के लिए एक्सटीरियर पेंट की मांग बढ़ी है। बाजार में लोग अब डस्ट प्रूफ, क्रैक प्रूफ पेंट की मांग कर रहे हैं। बिछिया में कारोबारी महेन्द्र मौर्या का कहना है कि इस बार बारिश अधिक होने की वजह से वाटर प्रूफ पेंट से छतों को लीक प्रूफ बनाया जा रहा है। दीवारों के क्रैक दूर करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है। विजय चौक पर पेंट के पुराने कारोबारी आशीष रूंगटा का कहना है कि पिछले साल की तुलना में पेंट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। कुछ बेराइटी में तो कीमतों में कुछ कमी हुई है। एशियन पेंट का बेयर हाउस देवरिया रोड पर खुला है। कानपुर और लखनऊ में बड़ी यूनिटें लगने से भाड़ा कम होने का असर कीमतों पर दिख रहा है।
आशीष बताते हैं कि दीवारों के लिए प्लास्टिक पेंट 60 से 100 रुपये लीटर में भी उपलब्ध है। इसी तरह दरवाजों के लिए 250 रुपये लीटर की दर से ऑयल पेंट खरीदा जा सकता है। वहीं वार्निश 325 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। कारोबारी कमलेश गुप्ता का कहना है कि लोगों में इतालवी वार्निश की मांग अच्छी है। इस खास पॉलिश के लिए लोग 250 रुपये फीट का खर्च उठाने को तैयार हैं।
मटेरियल से अधिक खर्च मजदूरी पर
पेंट की कीमतों में भले ही बढ़ोतरी नहीं हो लेकिन मजदूरी में इजाफा दिख रहा है। पेंट करने वाले मजदूर 550 से 650 रुपये प्रतिदिन पर मिल रहे हैं। ठेकेदार संजय श्रीवास्तव का कहना है कि मजदूरी और पेंट का अनुपात 60 और 40 का हो गया है।
पुट्टी की कीमत कम हुई
पुट्टी के मार्केट में कई खिलाड़ियों के उतरने से कीमतों पर असर दिख रहा है। अच्छी क्वालिटी की 40 किलोग्राम की पुट्टी की बोरी 600 से 650 रुपये में मिल रही है। पिछले साल इसकी कीमत 650 से 750 रुपये के बीच थी।
--
पेंट की कीमत
ऑयल पेंट : 200 से 300 प्रति लीटर
प्लास्टिक पेंट: 150 से 700 रुपये लीटर
इकोनामी प्लास्टिक पेंट : 70 से 90 रुपये प्रति लीटर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।