Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Municipal Corporation Tackles Waterlogging After Heavy Rainfall

भारी बारिश के बाद खामियां दूर करने में जुटा गोरखपुर नगर निगम

गोरखपुर में गुरुवार से शनिवार तक की भारी बारिश के बाद नगर निगम ने जलभराव की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य शुरू किया। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर सभी अधिकारी नालियों की सफाई में जुटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Sep 2024 03:21 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गुरुवार से शनिवार तक लगातार भारी बारिश के बाद रविवार को भी नगर निगम का जलभराव की खामियां दूर करने के लिए सड़कों पर उतर पड़ा। नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी अधिकारी सभी बड़े-छोटे नाले एवं नालियों की सफाई कराने में जुटे रहे। वहीं, बारिश के कारण प्रभावित डोर-टू-डोर कचरा उठान पर भी खासा जोर रहा। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। फिलहाल महानगर का कचरा राप्ती तट कटनिया बांध पर गिराया जा रहा।

महानगर में लगातार तीन दिनों की भारी बारिश में हुए जलभराव की चिन्हित खामियों का दूर करने के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, निरंकार सिंह, शिवपूजन यादव, सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह, संतोष मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता संजय चौहान, जीएम जलकल रघुवेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, अमरनाथ, सहायक अभियंता एनडी पाण्डेय, शैलेष कुमार, नवीन श्रीवास्तव, सहायक अभियंता जलकल सत्येश कुमार, जोनल अधिकारी अनुष्का सिंह, एनडी पाण्डेय, ओपी यादव, सुरेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, सहायक लेखाधिकारी छोटे लाल यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनय पाण्डेय एवं राजेश कुमार, जोनल सेनेटरी अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव समेत सभी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सड़कों पर रहें। नगर आयुक्त के निर्देश पर अलग अलग क्षेत्रों में अधिकारियों ने जेसीबी और पोकलेन की मदद से नालियों से शिल्ट, प्रतिबंधित पालिथीन और कचरा निकलवाया। गोरखनाथ नाला, खजांची चौक, बुद्ध विहार पार्ट वन, गोरखनाथ ओवरब्रिज, पैड़लेगंज नाला, नौसड़ से पैडलेगंज निर्माणाधीन नाला, मुंशी प्रेमचंद पार्क, महेवा स्थित सम्पवेल, पाम पैराडाइस रेगुलेटर, नकहा पुल के नीचे, गायत्रीपुरम नकहा मजार के पास, एचएन सिंह चौराहा के पास, मोहम्मद नगर में पप्पू कटरा के पास, मैत्रीपुरम बिछिया,, मोहनापुर चौहान टोला ,भरपुरवा गांव, मोहनापुर नरायन खुर्द, भैरोपुर, सिघड़िया, गायघाट में जल निकासी का जाएजा लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें