Gorakhpur Link Expressway Nears Completion Signboard Confusion Raises Concerns एक्सप्रेस वे पर संकेतक के भरोसे जाएंगे तो भटक जाएंगे रास्ता , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Link Expressway Nears Completion Signboard Confusion Raises Concerns

एक्सप्रेस वे पर संकेतक के भरोसे जाएंगे तो भटक जाएंगे रास्ता

Gorakhpur News - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे लगभग तैयार है, लेकिन संकेतक बोर्ड की गलत जानकारी से लोगों को परेशानी हो सकती है। रैंप के अनुसार स्थानों के नाम लिखे गए हैं, जिससे अनजान लोग गलत जगह उतर सकते हैं। एक्सप्रेस वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 20 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस वे पर संकेतक के भरोसे जाएंगे तो भटक जाएंगे रास्ता

गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे लगभग तैयार हो गया है। जल्द ही इसका लोकार्पण होगा और वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। इस एक्सप्रेस वे को शुरू होने से पहले जगह-जगह लगाए गए संकेतक बोर्ड पर चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि संकेतक के सहारे अनजान लोग एक्सप्रेस वे से गलत जगह उतर जाएंगे और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पर लगाए गए संकेतक बोर्ड पर स्थान नहीं बल्कि रैंप के अनुसार स्थानों का नाम लिखा गया है। इस कारण कारण जो स्थान जहां हैं, वहां से काफी पहले ही उसका नाम लिखा हुआ है। ऐसी स्थिति में लोगों को गूगल लोकेशन के सहारे जाना होगा या रास्ते में रूक रूककर पूछना होगा।

एक्सप्रेस को 15 मई के आसपास ही शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन इसे शुरू करने में शासन से तिथि मिलने का इंतजार किया जा रहा है। सिकरीगंज में ओवरपास और कम्हरियाघाट में नदी की धारा सीधी करने का कार्य किया जा रहा है, जबकि अधिकतम कार्य पूरे हो चुके हैं। गोरखपुर बाइपास के जैतपुर से खजनी, सिकरीगंज व बेलघाट होते हुए इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस में जोड़़ा गया है। संकेतक बोर्ड को रैंप के अनुसार लगाए जाने के कारण लोग गलत स्थान पर एक्सप्रेस वे से नीचे उतर सकते हैं। केस एक: एक्सप्रेस वे पर खजनी में जिस रैंप से खजनी में उतरना है, वहां सिकरीगंज भी लिखा हुआ, जबकि वहां कोई उतर जाए तो नीचे की अपेक्षाकृत खराब सड़क से 12 किमी दूरी तय करनी पड़ेगी। इस कारण एक्सप्रेस वे शुरू होने पर गलत स्थान पर संकेतक बोर्ड लगाने की चर्चा हो रही है। केस दो: एक्सप्रेस वे पर सिकरीगंज में रैंप के पास सिकरीगंज के साथ बड़हलगंज भी लिखा है, जबकि वहां से बड़हलगंज की दूरी करीब 45 किमी है। इसी तरह बड़हलगंज की दूरी 500 मी. या एक किमी बताई गई है, जिसमें यह रैंप की दूरी है। वर्जन एक्सप्रेस वे के नियम के अनुसार संकेतक बोर्ड पर रैंप के अनुसार स्थान का नाम लिखा हुआ है। इसमें कोई प्रमुख स्थान आगे हैं, लेकिन वहां जाने के लिए रैंप से भी रास्ता है इसलिए उस स्थान का नाम पहले लिखा गया है। एक्सप्रेस वे पर चलने वाले लोग इस नियम से परिचित हैं। -पीपी वर्मा, अधिशासी अभियंता, यूपिडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।