रात में फॉल्ट सही करने के लिए लगेगी अतिरिक्त ड्यूटी
Gorakhpur News - रात में हो रहे फाल्ट हो देखते हुए लिया गया निर्णय रात में हो रहे फाल्ट हो देखते हुए लिया गया निर्णय गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। गर्मी में बिजली फाल्

गोरखपुर। गर्मी में बिजली फाल्ट के मामले बढ़ गए हैं। इससे निपटने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों ने रात में ही फाल्ट को ठीक करने के निर्देश कर्मियों को दिए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि रात में एसी, कूलर और पंखा चलाने से लोड बढ़ जा रहा है। इससे रात में रात फाल्ट की दिक्कत आ रही है। ऐसे में फैसला लिया गया है कि अगर रात में फाल्ट होता है तो उसे तत्काल सही कराया जाएगा। इसके लिए लाइन मैन की अतिरिक्त ड्यूटी भी लगाई जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को रात भर परेशान न होना पड़े।
रविवार को दिन में बिछिया, पादरी बाजार, शाहपुर, राप्तीनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही लगी रही। इसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।