Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFraudsters Sell Municipal Pond Using Deceased Woman s Name in Shahpur FIR Filed

मृत को दस्तावेज में कर दिया जिंदा, फिर जालसाजी से बेच दी जमीन

- शाहपुर थाने में जालसाजों पर दर्जकिया गया केस, नगर निगम के पोखरे को बेचापादरी बाजार (गोरखपुर)। शाहपुर इलाके के बशारतपुर में जमीन के धंधेबाजों ने नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 23 Aug 2024 08:17 PM
share Share

पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। जालसाजों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर में स्थित नगर निगम के पोखरे को ही बेच दिया। इसके लिए मर चुकी महिला के नाम का इस्तेमाल कर उसकी जगह पर पुरुष को खड़ा करके बैनामा कराया गया। एसएसपी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को शाहपुर पुलिस ने निबंधन कार्यालय के अज्ञात कर्मचारी और जंगल तुलसीराम बिछिया आजाद नगर निवासी रवि यादव उर्फ नरेंद्र, सुग्रीव यादव, सत्यभामा यादव, राजेश गुप्ता, कथित फ्लोरेंस पारकर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के नवापार निवासी ऊषा देवी ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि उनके पति रमाशंकर प्रसाद रेलवे में नौकरी करते थे। पति की जान पहचान बिछिया निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी सुग्रीव यादव और उनकी पत्नी सत्यभामा यादव से थी। शहर में जमीन की आवश्यकता थी। सुग्रीव से इसकी चर्चा की तो उन्होंने कहा कि उनका एक मकान खरैया पोखरा बशारतपुर में है। बेटा रवि यादव जमीन का कारोबार करता है। वह अच्छी जमीन दिला देगा। ऊषा देवी को रवि यादव ने अपने दोस्त राजेश गुप्ता के साथ बशारतपुर में एक जमीन दिखाई, पसंद आने पर पीड़ित दंपती ने फ्लोरेंस पारकर, रवि यादव और राजेश गुप्ता को 12 लाख रुपये देकर दिसंबर 2018 में जमीन रजिस्ट्री करा ली। बाद में पता चला जिस शख्स ने फ्लोरेंस पारकर बनकर जमीन रजिस्ट्री की है। वह किसी पुरुष का नाम नहीं, बल्कि एक महिला का नाम है। जिसकी कई वर्षों पहले मौत हो चुकी है। जो जमीन उन्हें रजिस्ट्री की गई वह नगर निगम का पोखरा है। इसके बाद पीड़ित दंपति छह साल तक कचहरी से लेकर आरोपियों तक भाग दौड़ करते रहे। जिसके बाद पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें