Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFake Will Scam Man Arrested for Fraudulently Selling NRI s Land in Chauri Chaura

इंग्लैंड रहने वाले व्यक्ति की जालसाजी से बेच दी जमीन, गिरफ्तार

-चार माह पूर्व इंग्लैंड में रहने वाले बघाड़ निवासी सरस चंद कोइरी ने दर्ज कराया था केस-चार माह पूर्व इंग्लैंड में रहने वाले बघाड़ निवासी सरस चंद कोइरी ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 27 Aug 2024 09:02 PM
share Share

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। इंग्लैंड में रहने वाले सरस चंद की फर्जी वसीयत बनाकर और खुद भाई बनकर जालसाज ने उसकी जमीन बेच दी थी। चौरीचौरा पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी के आरोपी बघाड़ निवासी खेतान मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। खास बात यह है कि जिस समय की वसीयत दिखाई जा रही है और जिसमें दो बेटों के नाम सम्पत्ति के बंटवारे की बात कही जा रही है, उस समय सरस चंद की पैदाइश भी नहीं थी।

एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चार माह पूर्व बघाड़ के मूल निवासी व एनआरआई सरस चंद कोइरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह इंग्लैंड में रहते हैं। कभी-कभी गांव भी आते जाते हैं। उनकी जमीन बघाड, फुलवरिया, गौनर में है। जिसमें उनका व उनके भाई सुभाष चन्द कोइरी का नाम दर्ज है। जब वह अपने गांव आए और खेत में जुताई करने गए तो खेतान मौर्या, लीलावती देवी, बैजू, बैजनाथ, सुमन, पूनम आदि लाठी डंडा रॉड से लेकर पहुंच गई और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि कूटरचित तरीके से यह वसीयत हुई थी। 1976 की वसीयत के आधार पर सरसचंद और सुभाष चंद को भाई बताते हुए उनके बीच सम्पत्ति का बंटवारा उनके पिता ने किया था। दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि वसीयत के वक्त सरस चंद की पैदाइश ही नहीं हुई थी। ऐसे में वसीयत का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने खेतान मौर्या नामक आरोपित को गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें