सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की एसडीएम से शिकायत
Gorakhpur News - सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नं चार केशोपुर में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर सभासद लक्ष्मण प्रसाद ने एसडीएम को पत्रक दिया है। उन्होंने रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है, क्योंकि अवैध कब्जे...

घघसरा, हिदुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नं चार केशोपुर में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर सभासद ने एसडीएम को पत्रक देकर शिकायत की है। सभासद ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। एसडीएम ने ईओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। केशोपुर वार्ड चार के सभासद लक्ष्मण प्रसाद ने एसडीएम को दिए पत्रक में बताया मुहल्ले के आरसीसी रोड का निर्माण हो रहा है। कुछ लोग पहले से रोड को नाबदान,सीढी व वाहन खङा अवैध कब्जा किया है, जिससे कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए कहने पर लोग गाली-गलौज कर फौजदारी पर आमदा हो जा रहे है।सभासद ने एसडीएम को पत्रक देकर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।