चौपाल में उठी राशन कार्ड में नाम नहीं जोड़ने की समस्या
Gorakhpur News - बांसगांव के ग्राम पंचायत लालपुर और भिटहा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई। राशन कार्ड में नाम न जुड़ने, पेंशन में दिक्कतें, और आवास की समस्याओं पर चर्चा हुई। ग्राम प्रधान और प्रतिनिधियों ने...

बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के ग्राम पंचायत लालपुर तथा ग्राम पंचायत भिटहा के पंचायत घर में शुक्रवार को चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी गई। चौपाल में लोगों ने राशन कार्ड में नाम नहीं जोड़ने की समस्या उठाई, जिसके कारण राशन नहीं मिलने, वृद्धा, विधवा विकलांग पेंशन धारकों के के वाइ सी नाम न जुड़ने के कारण पेंशन न मिलने की शिकायत समस्याएं आ रही हैं। चौपाल में ग्राम प्रधान कुसुम देवी और उनके प्रतिनिधि घनश्याम एवं सचिव वैष्णवी राय उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत लालपुर में ग्राम प्रधान मुन्ना तथा उनके प्रतिनिधि बलराम यादव ने एक पात्र व्यक्ति ने आवास न मिलने की समस्या उठाई, जिसे तत्काल सचिव मत्स्य ने आवेदन करने का सुझाव दिया। चौपाल में लोगों ने काम काज को लेकर किसी समस्या का मुद्दा नहीं उठाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।