Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरCM Yogi Adityanath Addresses Public Issues in Gorakhpur Ensures Timely Solutions

जनता दर्शन में सीएम ने दिए निर्देश, हर कार्रवाई की दें रिपोर्ट

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने 400 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Sep 2024 03:12 AM
share Share

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भी जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी समस्याएं आ रही हैं उन सभी में तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी रिपोर्ट दें। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। ध्यान से उनकी बात सुनने के बाद पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं को सुन सीएम ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार सभी के साथ है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें