चालान से सावधान; ड्राइवर का DL ही नहीं, 21 वाहनों का RC भी कैंसिल करवा रही पुलिस
- पुलिस अब ट्रैफिक नियम तोड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले ड्राइवरों का सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं रद्द करेगी बल्कि उन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल करवाएगी। गोरखपुर में 21 वाहनों का आरसी कैंसिल करने के लिए पुलिस ने आरटीओ को चिट्ठी लिखी है।
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सावधान हो जाएं! आपने आदत नहीं सुधारी तो ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के साथ-साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (आरसी) भी रद्द कर दिया जाएगा। ऊपर से जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। गोरखपुर में पुलिस ने 21 ऐसे वाहन चिह्नित किए हैं जिनसे 12 या उससे अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ा गया है। दो स्कूटी सवार तो ऐसे मिले जिन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ने का रिकॉर्ड बना रखा है। अब तक एक का 89 बार जबकि दूसरे का 80 बार चालान कट चुका है। इन वाहनों में स्कूटी से लेकर बस तक शामिल हैं।
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इन सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और वाहन मालिकों और चालकों का डीएल कैंसिल करने के लिए आरटीओ को पत्र भेजा गया है। पत्र में यह बताया गया है कि अब तक इन 21 वाहनों के स्वामी/चालक द्वारा बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कई बार इनका चालान किया गया है। फिर भी इनमें सुधार नहीं दिख रहा है। पुलिस ने ऐसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन/परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई का आग्रह किया है। पुलिस ने परिवहन विभाग को उन वाहनों की डिटेल और अब तक कितनी बार चालान किया गया है, इसकी जानकारी भी दी है।
स्कूटी से लेकर बस तक, दर्जनों बार चालान
ट्रैफिक पुलिस के पत्र में दर्ज 21 वाहनों में चार ऑटो हैं। इनमें एक ऑटो का 69 बार चालान हुआ है। दूसरे का 18 तो बाकी दो ऑटो का 12-12 बार और एक ई रिक्शा का 13 बार चालान हुआ है। पांच बसों का 28 से लेकर 56 बार तक चालान हुआ है। दो कारों का 18-18 बार और एक का 16 बार चालान हुआ है। स्कूटी सवार नियम तोड़ने में सबसे आगे हैं। दो स्कूटियों में एक का 89 तो दूसरे का 80 बार चालान हुआ है। पांच मोटरसाइकिलों का 18 से 66 बार चालान हुआ है।