Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news salary of government employees is going to increase in up exercise on 8th Pay Commission started

गुड न्‍यूज: यूपी में सरकारी कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी, 8वें वेतन आयोग पर कवायद शुरू

  • योगी सरकार ने 8 वें वेतन आयोग के गठन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। यूपी सरकार ने 13 विभिन्न कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं। इन संगठनों को 14 फरवरी तक आयोग के गठन के बाबत अपने सुझाव देने हैं। इन सुझावों को यूपी सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 12 Feb 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: यूपी में सरकारी कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी,  8वें वेतन आयोग पर कवायद शुरू

Eighth Pay Commission exercise begins in UP: उत्‍तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उनकी सैलरी बढ़ने वाली है। योगी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। यूपी सरकार ने 13 विभिन्न कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं। इन संगठनों को 14 फरवरी तक आयोग के गठन के बाबत अपने सुझाव देने हैं। इन सुझावों को यूपी सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी। विभिन्न राज्यों से आए सुझावों के आधार पर राज्यों में नए वेतन आयोग का गठन,कार्यक्षेत्र तय होगा।

इन संगठनों के अध्यक्षों में उत्तर प्रदेश सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ अध्यक्ष शिवगोपाल सिंह, सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी आदि शामिल हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 16 जनवरी को केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी। आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होंगी। सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था। इससे करीब 1 करोड़ लोगों को फायदा हुआ था।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: महिलाओं को एक करोड़ तक की संपत्ति पर स्‍टाम्‍प में मिल सकती है छूट

वेतन आयोग हर 10 साल में लागू किया जाता है। उम्मीद है कि मोदी सरकार 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू कर देगी। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन और पेंशन बढ़ेगी। केंद्रीय कर्मचारियों के स्तरपर लेवल-1 कर्मचारियों का वेतन 8वें वेतन आयोग के तहत 34,560 रुपए हो सकता है, जबकि केंद्रीय कैबिनेट सचिव स्तर के अफसर का वेतन तकरीबन 4.8 लाख रुपए हो सकता है।

ये भी पढ़ें:जमीन आवंटन के बाद फैक्‍ट्री न लगने की जांच कराएगी योगी सरकार, ब्‍योरा तलब

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग की स्‍थापना की घोषणा के बाद से ही यूपी के सरकारी कर्मचारियों की उम्‍मीदें बढ़ी हुई हैं। यूपी के लगभग आठ लाख सरकारी कर्मचारियों और चार लाख पेंशनभोगियों को आठवें वेतन आयो का लाभ मिलने की संभावना है। प्रदेश सरकार आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया के लिए तैयार है। जब 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हुई थीं तब उत्‍तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के करीब पांच-छह महीने बाद लागू किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें