Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news roadways will speed up in up 4 thousand new bus conductors are going to be recruited

गुड न्‍यूज: यूपी में तेज होगी रोडवेज की चाल, होने जा रही 4 हजार नए बस कंडक्‍टरों की भर्ती

  • उत्तर प्रदेश रोडवेज में कंडक्टरों की बंपर भर्ती होगी। इससे रोडवेज बसों की चाल तेज होगी। परिवहन मुख्यालय प्रदेश भर में मुरादाबाद समेत 4 हजार कंडक्टरों की भर्ती करेगा। आउट सोर्सिंग के आधार पर एक-एक हजार कंडक्टरों की आउट सोर्सिंग के आधार पर चरणबद्ध तरीके से चयन प्रक्रिया होगी।

Ajay Singh संवाददाता, मुरादाबाद/ लखनऊTue, 8 April 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: यूपी में तेज होगी रोडवेज की चाल, होने जा रही 4 हजार नए बस कंडक्‍टरों की भर्ती

उत्तर प्रदेश रोडवेज में कंडक्टरों की बंपर भर्ती होगी। इससे रोडवेज बसों की चाल तेज होगी। परिवहन मुख्यालय प्रदेश भर में मुरादाबाद समेत चार हजार कंडक्टरों की भर्ती करेगा। आउट सोर्सिंग के आधार पर एक-एक हजार कंडक्टरों की आउट सोर्सिंग के आधार पर चरणबद्ध तरीके से चयन प्रक्रिया होगी। खास यह कि चयन प्रक्रिया में तेजी के लिए प्रदेश को बीस क्षेत्रों में बांटकर पांच कलस्टर के रूप में बांटा है। रोडवेज में पहले से ही महिला कंडक्टरों के लिए संविदा पर रखने की प्रक्रिया चल रही है। रोडवेज में कंडक्टरों की कमी से अब बसों की चाल नही थमेगी।

प्रदेश में महिला कंडक्टरों की पहले से ही चयन प्रक्रिया चल रही है। रोडवेज में बस कंडक्टरों की कमी को देखते हुए चार हजार नई भर्ती की तैयारी होने लगी है। रोडवेज में यह चयन प्रक्रिया एक एक हजार कंडक्टरों को आउट सोर्सिंग के माध्यम से भर्ती होगी। रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने इसके लिए भर्ती के लिए निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें:6 दिन तक 23 लोगों ने छात्रा से किया गैंगरेप, वाराणसी में खौफनाक वारदात

कलस्टर स्तर पर होगी कंडक्टरों की भर्ती

भर्ती प्रक्रिया को जल्द निपटाने के लिए रोडवेज में कलस्टर के रूप में बांटा है। विभाग की मानें तो मुख्यालय ने नवंबर 2024 के आदेश को निरस्त करते हुए बीस क्षेत्रों को पांच कलस्टरों में बांटने के आदेश दिए हैं। नए आदेश में कहा गया कि क्षेत्रों में खाली पदों के सापेक्ष मांग के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक कंडक्टरों को शामिल किया जाए। एआरएम बीएल शर्मा का कहना है कि मुरादाबाद रीजन में कुल 913 बसों में से 630 निगम की बसें हैं। रोडवेज में बस कंडक्टरों की नई भर्ती से बसों की रफ्तार बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में घर का सपना होगा पूरा, पारा में अपार्टमेंट; बीकेटी में बनेगी टाउनशिप

होमगार्ड में 44,000 पदों पर भर्ती की नियमावली बनी

उत्तर प्रदेश में 44000 होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए शासन ने नियमावली तैयार कर ली गई। अब इसे कैबिनेट में प्रस्ताव के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ही लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में 22000 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। वर्ष 2025 में होने वाली इस भर्ती के लिए हाईस्कूल पास होना जरूरी है। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष है। इसमें लिखित परीक्षा के बाद दौड़ कराई जाएगी। इसमें वस्तुनिष्ठ परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद मेडिकल परीक्षण भी होगी। मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले 44000 पदों पर होमगार्ड की भर्ती करने की घोषणा की थी। इसके लिए कई दिनों से नियमावली तैयार की जा रही थी। इसमें कई नियमों को लागू किया जा रहा है। कैबिनेट में प्रस्ताव पास होते ही इन भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें