6 दिन तक 23 लोगों ने छात्रा से किया गैंगरेप, वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात; 10 गिरफ्तार
- स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही पांडेयपुर की छात्रा से शहर के व्यस्ततम इलाकों में 6 दिनों तक हैवानियत होती रही। गैंगरेप के इस मामले में लालपुर-पांडेयपुर थाने में रविवार देर रात छात्रा की मां की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यूपी के वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही पांडेयपुर की छात्रा से शहर के व्यस्ततम इलाकों में छह दिनों तक हैवानियत होती रही। गैंगरेप के इस मामले में लालपुर-पांडेयपुर थाने में रविवार देर रात छात्रा की मां की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं। मामले में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, जाहिर, इमरान, जैब, अमन और राज खान को आरोपी बनाया गया है। सभी हुकुलगंज और आसपास के निवासी हैं।
वहीं, मामले के खुलासे के लिए डीसीपी (वरुणा जोन) चंद्रकांत मीणा के निर्देश पर गठित तीन टीमों ने छापेमारी कर 10 को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें छह रविवार रात हिरासत में लिये गए थे। पांडेयपुर चौकी इंचार्ज श्रीराम उपाध्याय ने बताया कि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।
उठाया परिस्थिति का फायदा
मां ने बताया कि घटना से डरी बेटी की परिस्थिति का सभी ने फायदा उठाया। होटल से बाहर उसे इमरान मिला। उसने होटल में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। भटकते समय बेटी को साजिद अपने दो दोस्तों के साथ मिला। वह उसे औरंगाबाद में किसी गोदाम में ले गया और हैवानियत की। इसके बाद साजिद अपने दोस्त अमन के साथ उसे किसी के कमरे में लेकर गया, जहां रातभर गलत कार्य किए। रात में उसे सिगरा स्थित मॉल के पास छोड़ दिया, जहां 2 अप्रैल की सुबह उसे राज खान नाम का युवक मिला। उसने हुकुलगंज में घर ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम की कोशिश की, लेकिन मना करने पर अस्सी पर छोड़ दिया। मां ने बताया कि 3 अप्रैल को बेटी अपनी सहेली के घर पहुंची और सो गई। शाम को घर आने के दौरान रास्ते में दानिश मिला। वह उसे एक कमरे पर ले गया, जहां सोहेल, शोएब और एक अन्य ने दुराचार किया। उनसे छूटकर बेटी फिर सहेली के घर आकर सो गई। 4 अप्रैल को घर पहुंचने पर आपबीती सुनाई।
होटल, कैफे में हुई घिनौनी हरकत
गैंगरेप की शिकार छात्रा की मां के अनुसार बेटी के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर वारदात की गई। 29 मार्च को सहेली के घर से लौटते समय बेटी को रास्ते में राज विश्वकर्मा मिला। वह उसे लेकर लंका स्थित कैफे में गया और रात में दुष्कर्म किया। अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम के युवक ने जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया, गलत काम कर नदेसर में छोड़ दिया। इन घटनाओं से वह सहम गई और रास्ता भटक गई। रातभर भटकने के बाद 31 मार्च को नदेसर में आयुष नाम का युवक मिला। उसने अपने दोस्तों सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, जाहिर संग मलदहिया स्थित एक कैफे ले जाकर दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
आयुष और उसके दोस्तों के चंगुल से छूटने के बाद एक अप्रैल को बेटी को साजिद और उसका दोस्त मिला था। दोनों गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर उसे होटल ले गए। यहां पहले से तीन लोग थे। पांच लोगों ने बेटी पर होटल में आए एक कस्टमर का मसाज करने का दबाव बनाया था। मना करने पर रेप करके बाहर निकाल दिया।