गुड न्यूज: अब काशी से आगरा सिर्फ 7 घंटे का, PM मोदी 16 को सेमी हाईस्पीड ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
- पीएम नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद से अन्य वंदेभारत ट्रेनों के साथ आगरा कैंट से बनारस के लिए चलने वाली पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। पहले दिन इस ट्रेन से आने वाले यात्रियों के स्वागत के लिए बनारस स्टेशन पर तैयारी की जा रही है।
Varanasi to Agra: काशी से ताज नगरी की यात्रा अब सात घंटे में पूरी होगी। 16 सितम्बर की शाम 4.15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद से अन्य वंदेभारत ट्रेनों के साथ आगरा कैंट से बनारस के लिए चलने वाली पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। पहले दिन इस ट्रेन से आने वाले यात्रियों के स्वागत के लिए बनारस स्टेशन पर तैयारी की जा रही है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
रेल अफसरों के मुताबिक पहले दिन यह गाड़ी उद्घाटन स्पेशल बनकर आएगी। बनारस स्टेशन पर यह गाड़ी रात 11.15 बजे पहुंचेगी। हालांकि इसका नियमित परिचालन कब शुरू होगा और किराया कितना होगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। गाड़ी संख्या-20175 बनारस स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलकर शाम 4.50 बजे प्रयागराज जंक्शन, 6.57 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 8.17 बजे इटावा, 9.32 बजे टूंडला और रात 10.20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-20176 आगरा कैंट से सुबह 6 बजे रवाना होकर 6.48 बजे टूंडला, 7.40 बजे इटावा, 9.15 बजे कानपुर सेंट्रल, 11.25 बजे प्रयागराज और दोपहर एक बजे बनारस पहुंचेगी। आठ कोच वाली यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी।
20 कोच की वंदेभारत के उद्घाटन का समय बदला
कैंट से नई दिल्ली के लिए चलने वाली 20 कोच की नई वंदेभारत एक्सप्रेस को अब 16 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर शाम 4.15 बजे रवाना करेंगे। पहले इस ट्रेन के उद्घाटन का समय सुबह 11 बजे था। यह गाड़ी उद्घाटन स्पेशल बनकर प्रयागराज जंक्शन तक जाएगी। कैंट स्टेशन पर इसकी तैयारियां चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।