Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news for all primary schools of UP, this big work will be done within 4 months

यूपी के सभी प्राइमरी स्‍कूलों के लिए गुड न्‍यूज, 4 महीने के अंदर हो जाएगा ये बड़ा काम

  • स्कूलों में तय समय सीमा में बिजली कनेक्शन हो इसके लिए सरकार ने यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, समग्र शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर के बिजली विहीन प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में अगले चार महीने के अंदर बिजली कनेक्शन कराने के आदेश दिए गए हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। प्रमुख संवाददाताWed, 4 Dec 2024 05:14 AM
share Share
Follow Us on

UP Primary Schools: उत्‍तर प्रदेश के बिन बिजली कनेक्शन वाले सभी सरकारी प्राइमरी स्‍कूलों के लिए गुड न्‍यूज है। इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक रोशन हो जाएंगे। प्रदेश भर के बिजली विहीन इन प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में अगले 4 महीने के अंदर बिजली कनेक्शन कराने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, बिजली विहीन इन स्कूलों में अब तक स्मार्ट क्लास शुरू नहीं हो सकी है जबकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रत्येक विद्यालय में स्मार्ट क्लास अनिवार्य की गई है।

इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अगले वर्ष मार्च के अन्त तक सभी स्कूलों के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा है ताकि अगले शिक्षण सत्र में प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू किया जा सके। स्कूलों में तय समय सीमा में विद्युत कनेक्शन हो इसके लिए सरकार ने यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।

कायाकल्प फंड से होगी धन की व्यवस्था

ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बिजली विहीन स्कूलों में विद्युत आपूर्ति शुरू कराने के लिए धन की व्यवस्था की जा रही है। दूर-दराज के स्कूलों में बिजली के पोल से स्कूलों की (40 मीटर से) अधिक दूरी होने की दशा में बिजली के खम्भों की तत्काल अतिरिक्त व्यवस्था के लिए भी पावर कारपोरेशन को अतिरिक्त धन दिए जाने का निर्णय किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के दस्तावेजों पर नजर डालें तो वर्तमान में प्रदेश में कुल 14,614 प्राइमरी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें