good news credit limit of up s cooperative societies increased to 15 lakhs cm yogi adityanath announced गुड न्‍यूज: यूपी की सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट बढ़कर 15 लाख हुई, CM योगी का ऐलान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news credit limit of up s cooperative societies increased to 15 lakhs cm yogi adityanath announced

गुड न्‍यूज: यूपी की सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट बढ़कर 15 लाख हुई, CM योगी का ऐलान

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सहकारी बैंकों से आह्वान किया कि वे युवा उद्यमियों को अधिक से अधिक अपने साथ जोड़ें। उन्होंने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत 32 हजार से अधिक युवाओं को जोड़ा गया है। सहकारी बैंकों को भी लाभार्थियों को इस योजना से जोड़कर उनकी आर्थिक प्रगति में योगदान देना चाहिए।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 22 March 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: यूपी की सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट बढ़कर 15 लाख हुई, CM योगी का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सहकारी बैंकों की 61वीं वार्षिक बैठक में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा की। जिससे किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिल सके। इसके साथ ही बलरामपुर में सहकारी बैंकिंग को शुरू करने की उद्घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सहकारिता को प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव बताते हुए ये बातें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक किसान, युवा उद्यमियों और एमएसएमई की आर्थिक तरक्की की रीढ़ हैं।

ये भी पढ़ें:सुनीता अंतरिक्ष से देख रही थीं महाकुंभ की आभा, अपनी भाभी से साझा की थी तस्‍वीर

युवा उद्यमियों को सहकारिता से जोड़ें

मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों से आह्वान किया कि वे युवा उद्यमियों को अधिक से अधिक अपने साथ जोड़ें। उन्होंने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत 32 हजार से अधिक युवाओं को जोड़ा गया है। सहकारी बैंकों को भी इस योजना से लाभार्थियों को जोड़कर उनकी आर्थिक प्रगति में योगदान देना चाहिए।

बढ़ रही है सहकारी बैंकों की साख

मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंकों का सीडी रेशियो 44 प्रतिशत था, जो वर्तमान में बढ़कर 61 प्रतिशत हो गया है। साथ ही इन बैंकों का शुद्ध लाभ 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह सरकार की पारदर्शी नीतियों और बेहतर प्रबंधन का परिणाम है।

बाटलिंग प्लांट की यूनिट का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट के 350 करोड़ की विस्तार यूनिट का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या को देखने के लिए उत्सुक हैं। आज भी यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। यह केवल आस्था नहीं है, यह आस्था आजीविका का भी आधार बन रही है। यह विरासत विकास का आधार बन रही है। मशीनों की आरती उतारकर बटन दबाकर उन्हें स्टार्ट किया। प्लांट के संचालकों की ओर से मुख्यमंत्री को बॉटलिंग प्लांट की जानकारियां उपलब्ध कराई गईं।

सहकारिता में सम्मान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए और जिला सहकारी बैंकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संचालकों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बैंक फ्रॉड से बचाव पर आधारित पत्रिका का विमोचन भी किया।

नया जीवन दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सहकारिता व्यक्तिगत स्वार्थ का अड्डा बन गई थी। इससे किसान परेशान थे और 16 बैंकों के लाइसेंस जब्त कर लिए गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता को नया जीवन दिया और इसके लिए अलग मंत्रालय की स्थापना की। आज 50 में से 49 सहकारी बैंक लाभ में हैं।

ये भी पढ़ें:पापा से बात करा दो, सौरभ-मुस्‍कान के मोबाइल पर बार-बार फोन करती रही मासूम बेटी

ऋण पाकर खिले युवा उद्यमियों के चेहरे

रामकथा पार्क में शुक्रवार को अपना व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओं के चेहरे पर एक नई उम्मीद की किरण दिखाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल के 1329 युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत 54 करोड़ रुपये के ब्याजमुक्त ऋण वितरित किए। ओडीओपी योजना के लाभार्थियों को टूलकिट भी वितरित की।

अर्थव्यवस्था को नई गति देगा सहकारिता का मॉडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंकों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। छोटी इकाइयां किसी भी अर्थव्यवस्था की नींव होती हैं और सहकारिता इन्हें मजबूत करने का सबसे प्रभावी माध्यम है। मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों से अपील की कि वे नई टेक्नोलॉजी को अपना कर पारदर्शिता बढ़ाएं। उन्होंने कहा जितनी पारदर्शिता होगी, उतना ही बेहतर काम होगा। हमें सहकारिता के माध्यम से किसान, युवा, महिला और समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बढ़ानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।