Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good News: Bumper recruitment is going to happen in UP, 20 thousand people will get jobs

गुड न्यूज : यूपी में होने जा रही बंपर भर्तियां, 20 हजार लोगों को मिलेंगी नौकरियां

यूपी के युवाओं के अच्छी खबर है। यूपी में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। 20 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 08:54 AM
share Share

प्रदेश में जल्द बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। यूपी में संविदा पर एजुकेटर और परिचालक के कुल 20 हजार पदों पर भर्ती की मंजूरी मिल गई है। रोडवेज संविदा पर 10 हजार बस कंडक्टरों की भर्ती करेगा। वहीं 75 जिलों में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 विद्यालयों में एक-एक ईसीसीई (बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा) एजुकेटर की भर्ती की जाएगी।

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में करीब 7000 बसों का बेड़ा बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। इनमें 2000 के करीब डीजल, सीएनजी बसें होंगी और 5000 इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध पर चलाई जाएंगी। इन बसों पर परिचालकों की तैनाती के लिए संविदा पर 10 हजार बस कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी।

बीते दिनों परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्रप्रभार) दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संविदा पर कंडक्टरों की सीधी भर्ती की घोषणा की गई थी। इस संबंध में परिवहन निगम मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक कार्मिक की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को मंजूरी को भेजा गया है। वहीं प्रदेश के को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 विद्यालयों में ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती 11 महीने के लिए आउटसोर्सिंग से होगी। इन्हें प्रतिमाह 10313 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

एजुकेटर भर्ती के संबंध में पत्र लिखा : ईसीसीई एजुकेटरों की भर्ती के संबंध में डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को पत्र लिखा है। इनका मुख्य कार्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा। ये संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निर्देशन में काम करेंगे। इनके चयन के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें