Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाTragic Accidents Claim Two Lives in Dhanepur District Three Injured

गोंडा-दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत

धानेपुर जिले में शुक्रवार को विभिन्न हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। इटियाथोक क्षेत्र में बाइक की टक्कर में एक मामा की मौत हो गई और भांजा घायल है। बलरामपुर जिले में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 13 Sep 2024 12:22 PM
share Share

जयप्रभाग्राम/धानेपुर, हिटी। जिले में शुक्रवार को हुए अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। इटियाथोक क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मामा और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मामा को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल भांजे का इलाज चल रहा है। दूसरी ओर धानेपुर क्षेत्र में अपनी ससुराल जा रहे बलरामपुर जिले के युवक की शुक्लागंज कांटा के पास हुए हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के बनगाई निवासी नरेंद्र मिश्रा (42) गुरुवार को खरगूपुर के मर्दनपुरवा निवासी अपनी बहन प्रेमपति पत्नी गिरीश चंद्र दुबे के यहां आए थे। बताया जाता है कि अपने भांजे विजय कुमार के साथ तुलसीपुर गए थे। शुक्रवार को लौटते समय गोण्डा-बलरामपुर हाईवे पर जानकीनगर चौकी क्षेत्र में पोद्दार फिलिंग सेंटर से पेट्रोल भरवाकर निकल ही रहे थे। इसी बीच गोंडा की ओर से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें नरेंद्र कुमार व विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, दूसरे मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति गाड़ी सहित भाग निकला। ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश तो की लेकिन बाइक की रफ्तार तेज होने से पकड़ नहीं पाए। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे जानकीनगर चौकी इंचार्ज शेषनाथ पांडेय ने दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी इटियाथोक भेजा। जहां डॉक्टर ने बनगाई निवासी नरेंद्र मिश्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही रोते-बिलखते परिजन सीएचसी पहुंच गए। मृतक के इकलौते बेटे अजय कुमार का रो-रो हाल बेहाल हो गया।

उधर, बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत शिवपुर महंत के मजरा रजघटा के हरीराम (40) साइकिल से जिले के धानेपुर थानाक्षेत्र के राजापुर गोदहना गांव में अपनी ससुराल जा रहे थे। बताया जाता है कि शुक्लागंज-रेहरा बाजार मार्ग पर शुक्लागंज कांटा के पास पहुंचे थे तभी एक बेकाबू बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया। इससे हरीराम साइकिल सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिक खून बहने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुतुबगंज निवासी बाइक सवार राजू सोनी को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें