Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाGovernment Disburses 1 97 Crore to 657 Families Under National Family Benefit Scheme

गोंडा-657 पात्रों के खाते में भेजी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की राशि

गोंडा में 657 परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत ₹30,000 की धनराशि भेजी गई है। कुल ₹1.97 करोड़ की राशि सभी पात्रों के खातों में डाली गई है। यह योजना आर्थिक तंगी दूर करने और परिवारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 13 Sep 2024 12:29 PM
share Share

गोंडा, संवाददाता। जिले के 657 लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की धनराशि खाते में भेजी गई है। सभी पात्रों को 30 हजार के हिसाब से एक करोड़ 97 लाख 10 हजार की धनराशि सभी के खातों में भेज दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि जांच करने के उपरांत धनराशि खाते में भेज दी गई है जिससे परिवार की आर्थिक तंगी दूर हो सके। ऐसे समय में परिवार को इससे सहारा मिल सके। जिले के अलग-अलग ब्लॉक की ग्राम पंचायतों और शहरी इलाकों में रहने वाले ऐसे परिवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इस योजना के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्रों में आय 46080 हो और शहरी क्षेत्र में 56460 रुपए वार्षिक आय हो। इस योजना के पात्र माने जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य की मृत्यु के उपरांत इस योजना के दौरान सहायता प्रदान करने की व्यवस्था शासन की तरफ से संचालित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जगह-जगह पर कैंप लगाकर इस योजना की जानकारी सभी को दी जा रही है। इससे लोग समय रहते ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं । इस योजना की जानकारी देने के लिए बराबर लोगों को बराबर जागरूक किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें