लापरवाही पर राजस्व निरीक्षक को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
Gonda News - गोण्डा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील तरबगंज के राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्र को अवैध अतिक्रमण हटाने में लापरवाही के आरोप में भर्त्सना की है। कई शिकायतों के बावजूद प्रभावी कार्रवाई न करने पर...

गोण्डा, संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चकमार्गों एवं ग्रामसभा भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटवाने और जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही के आरोप में तहसील तरबगंज के राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्र को मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए भर्त्सना की है। डीएम ने बताया कि 17 मई को तहसील तरबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में इस संबंध में कई शिकायतें मिली। ग्राम इस्माइलपुर मुस्तहकम, साकीपुर, बखिरा मंहगूपुर एवं मंहगूपुर के लोगों ने अपनी शिकायतों में कहा कि चकमार्ग, बंजर, नवीन परती व सार्वजनिक मार्गों पर अवैध कब्जों की पूर्व में कई बार शिकायत की गई लेकिन किन्तु राजस्व निरीक्षक द्वारा न तो कोई प्रभावी कार्यवाही की गई और न ही उचित आख्या प्रस्तुत की।
डीएम को जांच पर पता चला कि न सिर्फ शिकायती प्रार्थनापत्रों को अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया, बल्कि उन पर सतही एवं भ्रामक निस्तारण आख्या लगा दी गई। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करते हुए राजस्व निरीक्षक की भर्त्सना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।