Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girlfriend insisted on marrying her boyfriend climbed on the overhead tank

यूपी में प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रेमी संग शादी की जिद पर ओवरहेड टैंक पर चढ़ी

  • बदायूं में एक युवती ओवरहेड टैंक पर चढ़कर प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। दरअसल प्रेमी से शादी करने को लेकर घरवालों ने इंकार कर दिया था। जिसके बाद युवती ने ये कदम उठाया। उधर, जानकारी होने पर पुलिस ने उसे नीचे उतारा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 21 Jan 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रेमी संग शादी की जिद पर ओवरहेड टैंक पर चढ़ी

यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ओवरहेड टैंक पर चढ़कर प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। दरअसल प्रेमी से शादी करने को लेकर घरवालों ने इंकार कर दिया था। जिसके बाद युवती ने ये कदम उठाया। उधर जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को नीचे उतारा। वहीं, ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का बहन के देवर के साथ प्रेम प्रंसंग चल रहा था। जिससे वह शादी करना चाहती थी। लेकिन इसे लेकर परिजन खफा थे और शादी से इनकार कर कर दिया। मंगलवार को युवती ने गांव के ओवरहेट टैंक पर चढ़ गई और प्रेमी से शादी की जिद करने लगी। ये देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना थाने में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरबी पहुंची और लोगों की मदद से युवती को नीचे उतारा।

प्रेमिका के खातिर हिंदू बना युवक

उधर, बस्ती अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम सद्दाम से बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवका का युवती से पिछले 10 सालों से प्रेम संबंध था। कोतवाली थाने के प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले महिला ने थाने में सद्दाम और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।

ये भी पढ़ें:बुलंदशहर में गैस लीकेज से 2 युवकों की मौत,फैक्ट्री में ट्रायल के दौरान हुआ हादसा
ये भी पढ़ें:बीमारी ठीक कराने के बहाने दोस्त को ले गया पंजाब, करवा दिया धर्म परिवर्तन
ये भी पढ़ें:जेल से निकलकर की कानून की पढ़ाई फिर खुद लड़ा केस; अब इस युवक पर बनेगी फिल्म

सद्दाम हुसैन का गांव की ही एक महिला से करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चूंकि दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए शादी संभव नहीं थी। लड़की ने कई बार उस पर शादी के लिए दबाव डाला लेकिन सद्दाम का परिवार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था। इससे परेशान होकर युवती ने तीन दिन पहले बस्ती के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सद्दाम पर दुष्कर्म करने, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

एसपी के आदेश पर पुलिस ने सद्दाम और उसके परिवार के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन सद्दाम और युवती ने रविवार रात नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें