Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girlfriend got her boyfriend converted Qazi ran away after seeing Aadhar card police arrested 5 people

गर्लफ्रेंड ने प्रेमी का करवाया धर्मांतरण, आधार कार्ड देखते ही भागा काजी, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार

  • यूपी में धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन युवतियों को फंसाकर युवक धर्मांतरण करा रहे हैं, लेकिन इस बार धर्मांतरण का जो मामला सामने आया है वह चौंकाने वाला है। एक प्रेमिका ने निकाह करने के लिए अपने प्रेमी का धर्मांतरण करा दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बिजनौर/धामपुरSun, 9 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड ने प्रेमी का करवाया धर्मांतरण, आधार कार्ड देखते ही भागा काजी, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार

यूपी में धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन युवतियों को फंसाकर युवक धर्मांतरण करा रहे हैं, लेकिन इस बार धर्मांतरण का जो मामला सामने आया है वह चौंकाने वाला है। एक प्रेमिका ने निकाह करने के लिए अपने प्रेमी का धर्मांतरण करा दिया। इसके बाद प्रेमिका प्रेमी से निकाह करने के लिए काजी के पास पहुंची। काजी ने दोनों का निकाह पढ़ाया। निकाह के दौरान काजी ने युवक का अधार कार्ड मांगा। आधार देखते ही काजी को युवक की असलियत पता चली और भाग गया। युवक के धर्मांतरण की सूचना पर हिंदू संगठनों में रोष फैल गयाÜ और उन्होंने हंगामा कर दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में निकाह पढ़ाने वाले कारी और प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। प्रेमी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

पूरा मामला बिजनौर जिले के किरतपुर थानाक्षेत्र के गांव साहूवाला टांडा का है। यहां का रहने वाला एक युवक धामपुर के मुख्य बाजार में पिछले कई साल से मेडिकल स्टोर पर काम करता है और पुराना धामपुर में किराए के मकान में रहता है। इस दौरान उसकी पहचान धामपुर निवासी दूसरे समुदाय की युवती से हो गई, जल्दी ही दोनों में प्रेम हो गया और दोनों एक-साथ जीने मरने की कसम खाने लगे। युवती के घर जब पता चला तो परिजन खफा हो गए। इससे युवती सदमे में रहने लगी। उसकी हालत देख परिजन भी परेशान हो गए और बाद में दोनों के रिश्ते को तो मान गए, लेकिन उन्होंने प्रेमी से धर्मांतरण कर बेटी से निकाह करने की शर्त रख दी। प्रेम में फंसे युवक ने भी लड़की के परिजनों की बात मान ली और धर्मांतरण कर लिया।

ये भी पढ़ें:UP पुलिस का ऐक्शन, महाकुम्भ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 एक्स एकाउंट पर FIR
ये भी पढ़ें:20 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

शनिवार रात प्रेमिका के घर दोनों का निकाह कराया जा रहा था, जब काजी ने युवक से उसका आधार कार्ड मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। प्रेमी के आधार कार्ड न देने पर कारी को शक हुआ। जब काजी को पता लगा कि युवक दूसरे समुदाय का है तो वह मौके से भाग खड़ा हुआ। उधर, युवक के धर्मांतरण की सूचना से हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद ही पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने रविवार को हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन और युवक के पिता की तहरीर के बाद प्रेमिका, माता-पिता और कारी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें:मेन्यू में बीफ बिरयानी पर बवाल, एएमयू प्रशासन बोला-टाइपिंग में हुई गलती

दोस्तों ने दी धर्मांतरण की सलाह

युवती के प्रेम में फंसा प्रेमी कुछ समय के लिए अपने दोस्तों के पास मुंबई चला गया। मुंबई में उसकी पहचान दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से हो गई। उसने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में अपने दोस्तों को सब कुछ बता दिया, तब दोस्तों ने युवक को प्रेमिका से निकाह करने के लिए धर्मांतरण की सलाह दी। धामपुर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना हे कि युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रेमिका और कारी सहित पांच को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें