Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girlfriend called her boyfriend home and strangled him to death dead body thrown in pond

प्रेमिका ने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत; घर बुलाकर बांधे दोनों हाथ फिर दुपट्टे से कस दिया गला, बोरे में भरकर फेंकी लाश

  • गोंडा में एक सनसनीखेज मामला का खुलासा हुआ है। जहां एक प्रेमिका ने विश्वास में लेकर अपने आशिक की हत्या कर दी। उसने पहले गमछे से प्रेमी का हाथ बांधा। फिर अपने दुपट्टे से गला कसकर मार डाला। यहां तक कि प्रेमी के ही लुंगी से उसका शव बांधकर एक बोरे में भरा और उसे सिर पर लादकर तालाब में फेंक दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 20 Aug 2024 06:59 PM
share Share

यूपी के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर पहले उसके हाथ गमछे से बांधे फिर दुपट्टे से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने प्रेमी के ही लुंगी से शव को बांधकर बोरे में भरकर सिल दिया और उसे सिर पर लादकर तालाब में फेंक आई। पुलिस ने जब मृतक के कॉल डिटेल खंगाली तो महिला पर शक हुआ। पूछताछ में उसने प्रेमी की हत्या की बात कुबूल की।

एसएसपी पूर्व मनोज कुमार रावत ने सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए बताया का कुकहिरा की रहने वाली बुद्धू की पत्नी शरीफुन निशा का काफी दिनों से गांव के ही कलामुद्दीन से अवैध संबंध चल रहा था। प्यार में पागल कलामुद्दीन ने अपना खेच बेचकर नकद रुपये और घरेलू सामान प्रेमिका को दिए थे। जानकारी के मुताबिक कलामुद्दीन को पता चल गया था कि उसकी प्रेमिका कई अन्य लोगों से भी कॉल पर बात करत है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था।

प्रेमिका ने विश्वास में लेकर की प्रेमी की हत्या

15 अगस्त की रात कलामुद्दीन प्रेमिका के घर गया लेकिन तब शरीफुन निशा ने उसे घर से भगा दिया। कलामुद्दीन उसी रात दोबारा प्रेमिका के घर पहुंचा तो शरीफुन निशा ने पहले उससे प्यार से बात की। विश्वास में लेकर उसके हाथ को उलटा करके उसी के गमछे से बांध दिया। फिर अपने दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। यहां तक पुलिस से बचने के लिए उसने लाश ठिकाने भी लगा दिया। अपने ही आशिक के लुंगी से उसने शव को बांधा, बोरे में भरकर सिला और फिर सिर पर लादकर तालाब में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें:होटल के कमरे में युवती की चाकू गोदकर हत्या, अस्त-व्यस्त मिले कपड़े, प्रेमी फरार

2 दिन बाद मिली लाश

तीतगांव करुवापारा के पास स्थिति भरतानिया तालाब में 17 अगस्त यानी शनिवार को एक प्लास्टिक के बोरे में कलामुद्दीन का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई। जब कलामुद्दीन का फोन रिकॉर्ड चेक किया गया तो शरीफुन निशा पर शक हुआ।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें