Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl was traveling in train with hundreds of rifle bullets, caught by GRP in Ballia, delivery was to take place

ट्रेन में राइफल की सैकड़ों गोलियां लेकर सफर कर रही थी युवती, यूपी में GRP ने दबोचा, बिहार में होनी थी डिलेवरी

बलिया में जीआरपी ने बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर की युवती ट्राली बैग में कपड़ों की जगह गोलियां भरकर छपरा जा रही थी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, बलियाWed, 23 Oct 2024 10:38 PM
share Share

बलिया में जीआरपी ने बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर की युवती ट्राली बैग में कपड़ों की जगह गोलियां भरकर छपरा जा रही थी। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। गोलियों की सप्लाई छपरा में ही किसी को होनी थी। 315 बोर की इन गोलियों का इस्तेमाल राइफल के अलावा अवैध कट्टा और तमंचा में अपराधी करते हैं। पूछताछ में दो अन्य लोगों का नाम सामने आया है। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

एसपी (गोरखपुर) के निर्देश पर बुधवार को जीआरपी ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी बीच, वाराणसी से चलकर छपरा को जाने वाली सवारी गाड़ी सुबह करीब 8.40 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंची। इसमें दूसरी बोगी में बैठी एक युवती के सीट के नीचे ट्राली बैग को जीआरपी ने चेक किया तो उसमें सैकड़ों कारतूस देख हैरान रह गई।

ये भी पढ़ें:कौन है सैकड़ों कारतूस बैग में लेकर सफर करने वाली युवती, बीच में छोड़ी थी नीट

बैग सहित युवती को स्टेशन पर उतार लिया गया। इसके बाद उसे जीआरपी थाने लाया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवती ने बताया कि अंकित कुमार पांडेय और रोशन यादव ने उसे कारतूस से भरा बैग दिया था। बैग को छपार में एक व्यक्ति को देना था।

युवती की पहचान मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार निवासी मनीता सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने युवती के अलावा गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचवर निवासी अंकित कुमार पांडे पुत्र सुशील पांडे और उसी थाना क्षेत्र के नसीरपुर कटरिया निवासी रोशन यादव पुत्र रामनारायन सिंह यादव के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों के घरों पर भी दबिश की तैयारी हो रही है। एक टीम छपरा भी जाएगी। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में गोलियां कहां से आई हैं। इनकी डिलेवरी किसे होनी थी। पुलिस को इस मामले में बड़े रैकेट की आशंका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें