Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl students were punished by making them stand like a rooster parents angry officers said they will investigate

स्‍कूल में छात्राओं को मुर्गा बनाकर दी सजा, गुस्‍से में मां-बाप; अफसर बोले-जांच कराएंगे

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल प्रांगण में मुर्गा बने दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि छात्राओं को किसी बात पर दंडित करने के लिए शिक्षकों द्वारा मुर्गा बनाया गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, बुलंदशहर। हिन्‍दुस्‍तानTue, 29 Oct 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

Primary School News: यूपी के बुलंदशहर के एक परिषदीय स्‍कूल में छात्राओं को मुर्गा बनाकर दंडित करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने वीडियो से अनभिज्ञता जताई है और जांच की बात कही है। बीएसए ने भी कहा है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला मायापुर स्थित संवलियन विद्यालय का है। वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल प्रांगण में मुर्गा बने दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि छात्राओं को किसी बात पर दंडित करने के लिए शिक्षकों द्वारा मुर्गा बनाया गया। बच्चों को स्कूल छोड़ने गए किसी अभिभावक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। नौ सेकेंड का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। यह वीडियो वायरल होने पर अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि उनके स्कूल में किसी छात्र-छात्रा को मुर्गा बनाकर दंडित नहीं किया गया है, वीडियो कहां से आया जानकारी नहीं है। लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।

क्‍या बोले अधिकारी

ऊंचागांव के खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल त्‍यागी ने कहा कि स्कूल में बच्चों को मुर्गा बनाने से संबंधित वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है, वीडियो प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बीएसए डॉ.लक्ष्‍मीकांत पांडेय ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो बहुत गलत है। प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें