Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl left home at midnight after everyone slept dead body found suspicion murder after rape

सबके सो जाने के बाद आधी रात को घर से निकली लड़की, खेत में मिली लाश; रेप के बाद हत्‍या का शक

आजमगढ़ के अहरौला के एक गांव में सोमवार की सुबह युवती का हत्या कर खेत में फेंका शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के लोग रेप की भी आशंका जता रहे हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, आजमगढ़। हिन्‍दुस्‍तानTue, 20 Aug 2024 10:58 AM
share Share
Follow Us on
सबके सो जाने के बाद आधी रात को घर से निकली लड़की, खेत में मिली लाश; रेप के बाद हत्‍या का शक

यूपी के आजमगढ़ के अहरौला के एक गांव में सोमवार की सुबह युवती का हत्या कर खेत में फेंका शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के लोग दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे हैं। कुछ दूरी पर संघर्ष होने और मोबाइल टूटने के निशान मिले हैं। एसपी हेमराज मीना ने जांच की।

गांव निवासी 22 वर्षीय युवती रात 11 बजे तक घर पर थी। परिवार के लोग सो गए। रात में वह कब घर से निकली परिवार के लोगों को जानकारी नहीं हो सकी। सोमवार की सुबह घर से करीब 100 मीटर दूर बाजरे के खेत शव पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ सगड़ी शुभम तोदी समतेत बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गई। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती के दुपट्टे से उसका गला कसकर हत्या प्रतीत हो रहा है। रास्ते के किनारे संघर्ष होने के निशान मिले हैं। मोबाइल की टूटी स्क्रीन मिली है। युवती के मोबाइल का कवर भी गिरा मिला है। लगता है कि पहले संघर्ष हुआ है। पुलिस की टीम जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

चार संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

अहरौला क्षेत्र के एक गांव में युवती की हुई हत्या के मामले में पुलिस गुत्थी को सुलझाने में लगी है। गांव के चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के पास रास्ते के किनारे युवती के मोबाइल कर कवर मिला है। दूसरे स्थान पर मोबाइल की टूटी स्क्रीन भी मिली है। साथ ही खेत में संघर्ष करने के निशान भी मिले हैं।

युवती दो भाई दो बहन में दूसरे नंबर थी। उसके दो भाई रोजी रोटी के लिए बाहर रहते हैं। वह बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पास के एक विद्यालय में पढ़ाती थी। वर्तमान में वह स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं जाती थी, घर पर ही रहती थी। हत्या के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हत्या के कारणों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रात में किसका आया था फोन, जांच में जुटी पुलिस टीम

अहरौला। पुलिस युवती के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है, यह भी जांच कर रही है कि रात में युवती के मोबाइल पर किसका फोन आया था। युवती के मोबाइल फोन का काल डिटेल से संबंधित लोगों की तलाश कर रही है। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। युवती की मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस अफसरों ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें