94 वर्षों बाद जातीय जनगणना की हुई घोषणा: ओपी राजभर
Ghazipur News - गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जातीय जनगणना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 94 वर्षों के बाद यह घोषणा हुई है, जो कांग्रेस और अन्य दलों के लिए एक चुनौती है। राजभर ने...

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया है। कहा कि 94 वर्षों के बाद जातीय जनगणना का घोषणा हुई है। यह काम कांग्रेस 50 वर्षों में नहीं कर पाई। सपा, बसपा और कांग्रेस गठबंधन करके भी इसे अंजाम नहीं दे सकीं। गाजीपुर में एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। कहा कि जातिवार जनगणना का काम मोदी जी ने किया है। यह उन जातियों के लिए शुभ संकेत है जिनकी गिनती पहले नहीं होती थी। जातीय जनगणना से सभी को सामाजिक न्याय मिलेगा। जिन जातियों का आरक्षण में हक छीना जा रहा था, अब उनमें जागृति आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।