सपा ने हमेशा चेताया, चीन दुश्मन नंबर एक: ओपी
सपा ने हमेशा चेताया, चीन दुश्मन नंबर एक: ओपी
भारत-चीन सीमा पर विवाद के बाद सरकार अब सपा, बसपा समेत प्रमुख विपक्षी दलों के निशाने पर भी है। देश की संसद में कई साल गाजीपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद ओमप्रकाश सिंह ने सरकार को चीन के खिलाफ कठोर और मजबूत कूटनीति अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के सैकड़ों जवान वर्तमान समय में चीन सीमा पर तैनात हैं। लेह-लद्दाख से लेकर नाथूला दर्रे, नेपाल की सीमा पर गाजीपुर के वीर सैनिक चट्टान की तरह डटे हैं। उन्हें जब भी मौका मिलेगा एक जवान के बदले 50 चीनी सैनिकों की लाशें बिछी मिलेंगी। पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ही नहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया, 1998 में एनडीए सरकार में तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडीज ने भी सामरिक दृष्टि से चीन को भारत का दुश्मन नंबर एक करार दिया था।
बुधवार को हिन्दुस्तान से चीन हमले पर बातचीत में पूर्व सांसद ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सपा हमेशा चीन की दोहरी नीति को पहचानते हुए सरकार को आगाह करती रही। सपा मुखिया मुलायम सिहं ने कई बार सदन में भी बताया कि पाकिस्तान से बढ़कर चीन हमारा दुश्मन है। पूर्व सांसद ने बताया कि उनके संसदीय काल में सर्वदलीय बैठक में भी सीमा पर सख्त रुख की बात उठी थी और तत्कालीन सरकार ने इसे माना। पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने चीन सीमा पर लगातार चौकसी रखी और हमेशा चीन को जरा सी घुसपैठ पर करारा जबाव दिया। कई मोर्चों पर फंसा चीन ऐसे में भारत से युद्ध करेगा, ऐसा नहीं लगता था। जो भी हो, पर चीन अतिक्रमणकारी है, भारतीय भूमि पर उसकी ताजा गतिविधियां और युद्ध की धमकी एक बार फिर साबित कर रही है कि सामरिक रूप से भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन ही है। चीन को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह का आकलन समय की कसौटी पर लगातार बिलकुल सही साबित हो रहा है। बीते एक महीने का ताजा घटनाक्रम भी उस आकलन की तस्दीक कर रहा है।
पूर्व सांसद ओपी सिंह ने पीएम को घेरते हुए कहा कि पहली बार चीन के राष्ट्रपति से गलबहिया करने का परिणाम है कि देश ने बीस वीर जवान खो दिए। गाजीपुर के 1962, 67 से लेकर लगातार सीमा पर गाजीपुर के वीर सैनिकों ने मोर्चा लिया है और हर सैनिक ने एक ना एक लड़ाई जरूर लड़ी है।उन्होंने कहा कि सरकार चीन पर किसी भी तरह का ढुलमुल रवैया नहीं अपनाए और 56 इंच का सीना दिखाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।