चोरी की दो बाइक संग शातिर गिरफ्तार
Ghazipur News - गाजीपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो शातिरों कोचोरी की दो बाइक संग शातिर गिरफ्तार

गाजीपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को कई और सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है। प्रभारी इंस्पेक्टर नागेन्द्र प्रसाद सिंह मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई चौराहे के पास से बाइक चोर गिरोह के कुछ लोग खड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर ली। इनकी पहचान पंकज कुमार गुप्ता और एक नाबालिग के रुप में हुई। इनके पास से चोरी की 2 मोटर साइकिल,तीन इंजन और अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ कई और सुराग लगे हैं।
इनके आधार पर पुलिस और कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।