Health Workers Protest for Old Pension Scheme in Saidpur पुरानी पेंशन की बहाली को काली पट्टी बांध जताया विरोध, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsHealth Workers Protest for Old Pension Scheme in Saidpur

पुरानी पेंशन की बहाली को काली पट्टी बांध जताया विरोध

Ghazipur News - फोटो-15फोटो-14 भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसीलदार रामजी राम और नायब तहसीलदार श्रीभगवान पान्डेय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मंगलवार को ग्राम

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 2 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन की बहाली को काली पट्टी बांध जताया विरोध

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मंगलवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया और पूरे दिन काली पट्टी बांधकर काम किया। अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि आज ही के दिन एक अप्रैल 2005 को कर्मचारियों से बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया गया था और आज तक वो बदस्तूर जारी है। कहा कि एनपीएस और आज से लागू हो रहे यूपीएस का हर कर्मचारी पुरजोर विरोध कर रहा है। कहा कि हमें हमारा हक यानी पुरानी पेंशन मिलनी ही चाहिए। पुरानी पेंशन मिलने तक हर कर्मचारी अपना हक मांगता ही रहेगा और अपने तरीके से विरोध जताता रहेगा। मांग किया कि इसके साथ ही ग्रेड पे का सही निर्धारण किया जाए। इसके बाद सभी ने बांह पर काली पट्टी बांधकर पूरे दिन काम किया। इस मौके पर एक्सरे टेक्निशियन रामप्रवेश यादव, राजू यादव, संतोष कुमार, एएनएम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।