Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरHealth Check-Up for 715 Inmates Free Medicines and TB HIV Screening in Ghazipur Jail

जिला जेल में 715 बंदियों की जांच कर दी गईं दवाएं

गाजीपुर में स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ के निर्देश पर जिला जेल में 715 बंदियों की स्वास्थ्य जांच की। इसमें उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गईं और टीबी तथा एचआईवी की जांच की गई। जेल अधीक्षक ने बताया कि शासन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 19 Sep 2024 08:32 AM
share Share

गाजीपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को सीएमओ डा. देश दीपक पाल के निर्देश पर टीम जिला जेल पहुंची। जहां 715 बंदियों के सेहत की जांच कर नि:शुल्क दवाएं दी गयी। इसके साथ ही बंदियों का टीवी जांच और एचआईवी की जांच की गयी। जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि जिला जेल की 32 महिलाओं और 674 पुरुष बंदियों के टीबी और एचआईवी की जांच की गई। उन्होने बताया कि जेल में बंदियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए शासन स्तर से निर्देश आए थे। चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम ने हर बंदियों के सेहत की जानकारी लेते हुए दवाएं दी। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि सक्रिय टीबी खोज अभियान (एसीएफ) के 20 प्रतिशत आबादी पर किया जा रहा है। जिसमें मलिन बस्ती, स्लम एरिया, सब्जी मंडी, वृद्धाश्रम, बाल सुधार गृह, जिला जेल, मदरसा, नवोदय विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर किया गया है। एक जनवरी वर्ष 2024 से अब तक कुल टीबी मरीजों की संख्या 3531 है। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मिथलेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम शासन के निर्देश आयोजित किया गया। मरीजों को दवा के साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए भी सुझाव दिया गया। इस दौरान डिप्टी जेलर रविन्द्र सिंह, फार्मासिस्ट भुनेश्वर कुमार, डीपीपीएमसी अनुराग कुमार पाण्डेय, एसटीएस सुनील कुमार वर्मा, जेलर राकेश कुमार वर्मा, डा. जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें