Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsCongo enthusiasm on installation day

स्थापना दिवस पर कांग्रेसियो ने भरा जोश

Ghazipur News - स्थापना दिवस पर कांग्रेसियो ने भरा जोश

हिन्दुस्तान टीम गाजीपुरFri, 28 Dec 2018 10:10 PM
share Share
Follow Us on

जिला कांग्रेस कमेटी ने पीरनगर कार्यालय और शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को सरजू पांडेय पार्क में पार्टी का 133वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व पूर्वी जोन प्रभारी दिग्विजय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज समय आ गया है कि एकजुट होकर मिशन को कामयाब बनाना है और केंद्र में सरकार बनाना है। इसमें जिलाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि कांगेस पार्टी ने देश के लिए बलिदान दिया है। इस अवसर पर इंदिरा गांधी के समय 1978 में जेल की यात्रा करने वालो को सम्मानित भी किया गया। इसमें शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील साहू को वैश्य समाज का प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनित किये जाने पर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर निष्ठावान व कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इसमें शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शफीक अहमद ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 में कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई थी। इसके नेतृत्व में लभगभ 62 साल तक लोगों ने अंग्रेजो के साथ संघर्ष किया। इसी पार्टी के नेतृत्व में 15 अगस्त 1947 को महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश आजाद हुआ था। कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले लोग आजादी की लड़ाई में कहीं नही थे। उनके पूर्वज अंग्रेजीों के दलाल थे। बहुत ही शर्म की बात है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु को भाजपा का प्रवक्ता सम्वित पात्रा डकैयत कहता है। आज देश में नाथूराम गोड़से और महात्मा गांधी की विचारधारा की लड़ाई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने गोड़से की विचारधारा को हरा दिया है। स्थापना दिवस के अवसर पर वैश्य एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी से व्यापारी संकट में है। छोटे व्यापारियों की कमर नोटबंदी से टूट चुकी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमिताब अनिल दूबे, रविकांत राय, अजय सिंह, परवेज अहमद, मिलिन्द सिंह, आशुतोष गुप्ता, मों. राशिद अहमद, जमाल जावेद जहीर, कुसुम तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, राजीव सिंह, शबीउल हसन, राकेश राय, अखिलेश राय, उषा चतुर्वेदी, बोर्मिकानाथ, झुन्ना शर्मा, सुनील साहू, संजय राय, राजेश साहू, ओम प्रकाश पांडेय, जय प्रकाश यादव, संटू जैदी, महेंद्र राम, अखिलेश यादव, अखिलेश राम, देवेंद्र सिंह, डीके सिंह, डा. तौकीर अहमद अरशद, राजेश गुप्ता, राजेश उपाध्याय, अहमद जमा जैदी आदि शामिल रहे। संचालन अनिल राय ने किया।

----------------------------

वित्त विहीन शिक्षकों के चेतना रैली का हुआ स्वागत

फोटो 8

गाजीपुर। निज संवाददाता

माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश की ओर से शिक्षक समस्याओं की मांग को लेकर निकली शिक्षक चेतना रैली व निंदा यात्रा शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर यात्रा की नेतृत्व कर रहे संयोजक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद उमेश द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान की योगी सरकार शिक्षा और शिक्षक विरोधी है। जिस राष्ट्र में शिक्षकों और शिक्षा का तिरस्कार किया जाता है। उसका भविष्य किस कदर खराब हो जाता है। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इससे समाज और प्रदेश का भला नहीं हो सकता है। सरकारी और राजकीय विद्यालयों में रिक्त पड़े पदो को भरने के बजाय सरकार पुराने शिक्षकों से काम चला रही है। वहीं वित्त विहीन विद्यालय के शिक्षकों को मानदेय बंद कर दिया गया। संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि लोक तांत्रिक तरीके से अपनी मांग करने वाले तथा विरोध प्रदर्शन करने वाले इन शिक्षकों का अपमान करके उनका अधिकार न देना प्रदेश के मुख्यमंत्री का तानाशाही रवैया है। इसके लिए पूरे प्रदेश में रैली करके इस सरकार को उखाड़ फेकने का काम करना है। वाराणसी मंडल के प्रभारी डा. कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि भारत प्रत्येक बच्चों के शिक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार की बनती है। अति पिछड़े ग्रामीण इलाके में स्थापित वित्तविहीन विद्यालय समाज के गरीब शोषित पिछड़े निर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे है। इनको सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का कोई मानदेय व सुविधा नहीं दिया जाता है। यदि सरकार समय रहते वित्तविहीन शिक्षकों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आने वाले चुनाव में इसका परिणाम प्रदेश की सरकार को भुगतना पड़ेगा। शिक्षकों को यदि मानदेय नहीं दिया जाता है तो शिक्षक विद्यालय में ताला बंद कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष रामजन्म सिंह यादव ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा का 87 प्रतिशत भागीदारी वित्तविहीन शिक्षक निभाते है। कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन के लिए शिक्षा का एक बार पुन: राष्ट्रीय करण किया जाना जरुरी है। इससे शिक्षा की आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम का निर्धारण परीक्षा प्रणाली में सुधार तथा व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सके। इस मौके पर अशोक राठौर, रेनु मिश्रा, महीसुद्दीन कुरैसी, मुजुर यादव, महेंद्र सिंह यादव, राजेश सिंह यादव, विनय कुमार पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, सुरेश चौबे, विजेद्र सिंह यादव, प्रभाकर यादव, विनय कुमार बिंद,जय प्रकाश यादव, सुरेश शर्मा, सुकवाश सिंह कुशवाहा, पारस यादव, प्रमोद कुमार यादव, लालजी राजभर, रामाशंकर यादव, शैलेष राम, कैलाश यादव, विजय शंकर सिंंह यादव, नरसिंह यादव, मुन्ना यादव, प्रमोद यादव, अभयशंकर कुशवाहा, सुरेश यादव, संजय यादव, सुधीर यादव आदि शामिल रहे।

-------------------------

कोहरे व धूंध के चलते रोडवेज चालक परेशान

- अधिकतम बसों मे नहीं है वाइपर व फॉग लाइट

- धूंध के चलते बसों को चलाने में आती है दिक्कत

- पीली पन्नी लगाकर चलाया जा रहा काम

गाजीपुर। निज संवाददाता

सर्दी के साथ बढ़ रहे कोहरे के बीच लंबे रुट की रोडवेज बसों के चालक परेशान है। चालक बस चलाएं या कोरहे के दौरान शीशे जमें बूंदों को साफ करें। बसों में शीशे पर वाइपर नहीं होने से चालक परेशान हैं। वहीं बसों में अभी तक फॉग लाइटें भी नहीं लगवाई गई है। इससे हमेशा दुर्घटनला की आशंका बनी रहती है।

मैनपुरी डिपो की दिल्ली रुट पर सबसे ज्यादा बसें संचालित है। अधिकतर बसें रात के समय ही मैनपुरी से दिल्ली के लिए जाती है। रोडवेज की बसों में वाइपर और फॉग लाइटें नहीं होने से बस चालकों को परेशानी होती है। वाइपर न होने के कारण कोहरा बस के शीशे पर छा जाता है। इससे देखने में चालकों को परेशानी होती है। इस कारण रास्ते में बस को रोक कर चालकों को शीशा साफ करना पड़ता है। चालकों का कहना है कि कोहरे के बीच सामने वाले शीशे पर पड़ने वाली धुंध के बीच बस चलाना जोखिम भरा रहता है। गाजीपुर से वाराणसी रुट की अधिकत बसों से वाइपर और फॅाग लाइटें नदारद है। रोड़वेज डिपो प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि कुल 89 बसे डिपों के पास है। इनमें से अधिकतम बसों में वाइपर व फॉग लाइट नहीं है। इस लिए अधिकतम बसों के हेड लाइट पर पीली पन्नी लगाकर काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें