सऊदी अरब से संभल सीओ अनुज चौधरी पर दिया भड़काऊ बयान, वीडियो वायरल होने पर FIR
- सीओ संभल अनुज चौधरी के होली के रंगों को लेकर दिए गए बयान पर एक युवक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है। सऊदी अरब से युवक संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सऊदी अरब से एक युवक संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है। पुलिस में वीडियो के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सीओ संभल अनुज चौधरी के होली के रंगों को लेकर दिए गए बयान पर एक युवक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि दो महीने बाद हमारी बकरा ईद है, अगर किसी को ईद के रंगों से भी दिक्कत है तो वह भी बाहर न निकले। इसके बाद वीडियो में युवक गाली गलौज भरी भाषा का प्रयोग करता है। वीडियो में संभल के सीओ अनुज चौधरी का फोटो भी लगाया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर विवाद भी हो रहा है। शिकारपुर थाना पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद युवक की पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहे युवक का नाम सल्लुदीन है जो काफी समय से सऊदी अरब में रह रहा है। हालांकि वीडियो के पुराना होने की भी जानकारी सामने आई है। शिकारपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सीओ शिकारपुर शिव ठाकुर ने बताया कि वायरल वीडियो में विशेष वर्ग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। वीडियो के साथ एक फोटो भी लगाया गया है, जिसमें दिख रहा युवक शिकारपुर क्षेत्र का निवासी है, जो काफी दिनों से सऊदी में रह रहा है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।