अमेठी-डिवाइडर से बाइक टकराने से तीन घायल
Gauriganj News - जगदीशपुर में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायल युवकों को सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घटना मंगलवार...

जगदीशपुर। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे राम सेवक का पुरवा गांव निवासी कुलदीप मिश्रा मंगलवार की देर शाम अपने मित्र किशन पूरे बंधन मिश्र और अजय मिश्रा के साथ लखनऊ में एक निमंत्रण में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक जगदीशपुर क्षेत्र के मंगौली गांव के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों को सीएचसी भिजवाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।