Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPolice Arrest Kidnapper and Rescue Minor Under POCSO Act in Jagdishpur

पाक्सो का वांछित गिरफ्तार, अपहृता बरामद

Gauriganj News - जगदीशपुर में पुलिस ने अपहरण और पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त दीपक कुमार को गिरफ्तार कर अपहृत किशोरी को बरामद किया। आरोपी को उसके घर के पास से पकड़ा गया और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 6 Jan 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on

जगदीशपुर। पुलिस ने अपहरण व पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। एसएचओ जगदीशपुर डीके यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को एक युवक भगा ले गया थे। मामले में थाना क्षेत्र जामो के गड़रियन का पुरवा मजरे हरगांव निवासी दीपक कुमार के विरुद्ध अपहरण व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे एसआई नरेशपाल सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी दीपक कुमार को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी को जेल भेजते हुए किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें